ETV Bharat / state

विधानसभा में उठी नया जिला बनाने की मांग

राजस्थान विधानसभा में भर्ती प्रदेश में नए जिलों के गठन की मांग उठी गुरुवार को प्रश्नकाल में विधायक मदन प्रजापत ने यह मांग उठाते हुए बालोतरा को नया जिला बनाने की मांग की, हालांकि मंत्री ने इस दौरान अब तक समिति की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने का हवाला भी दिया.

मदन प्रजापत ने उठाई बालोतरा को नया जिला बनाने की मांग
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:19 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में हर बार की तरह इस बार भी नए जिलों के गठन की मांग आखिरकार उठ की गई. गुरुवार को प्रश्नकाल में बाड़मेर के बालोतरा से आने वाले विधायक मदन प्रजापत ने यह मांग उठाई और सरकार से मांग की किस सालों से की जा रही. क्षेत्र की जनता किस मांग को पूरा किया जाए के जवाब में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा जनवरी 2014 को नए जिलों के गठन के लिए एक समिति का गठन हुआ था.

मदन प्रजापत ने उठाई बालोतरा को नया जिला बनाने की मांग

2018 में एक रिपोर्ट भी तत्कालिक सरकार को मिली थी. वहीं मंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा स्थिति सरकार के पास कमेटी की ओर से नवीन जिला बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इस पर मदन प्रजापत ने कहा इस तरह का सवाल तो पिछले कई सालों से सुनते आ रहे हैं. केवल आप तो इतना बता दें कि नए जिले सरकार बनाएगी या फिर नहीं. प्रजापत के अनुसार बाड़मेर कितना बड़ा जिला है कि उसके 5 जिले बनाए जा सकते हैं.

वहीं मंत्री हरीश चौधरी ने इस दौरान यह भी कहा कि अब तक समिति ने सरकार को कोई रिपोर्ट नहीं दी है लेकिन मैं नियम और कानून के तहत मंत्री पद पर रहते हुए कुछ सीमाओं में बंधा हुआ हूं. इसलिए मेरे खुद के चाहने से कुछ नहीं होता चौधरी ने विश्वास दिलाया जैसे ही इस संबंध में कोई प्रस्ताव समिति की ओर से आता है तो उसका गुण अवगुण के आधार पर निर्णय किया जाएगा.

बहरहाल विधानसभा में समय-समय पर विधायक नए जिलों के गठन की मांग उठाते आए हैं, लेकिन ना तो पिछली वसुंधरा राजे सरकार और ना ही मौजूदा सरकार ने अब तक इन मांगों पर कोई निर्णय ले पाई. इसका एक बड़ा कारण नए जिले के गठन में लगने वाले संसाधन और बडा खर्चा है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में हर बार की तरह इस बार भी नए जिलों के गठन की मांग आखिरकार उठ की गई. गुरुवार को प्रश्नकाल में बाड़मेर के बालोतरा से आने वाले विधायक मदन प्रजापत ने यह मांग उठाई और सरकार से मांग की किस सालों से की जा रही. क्षेत्र की जनता किस मांग को पूरा किया जाए के जवाब में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा जनवरी 2014 को नए जिलों के गठन के लिए एक समिति का गठन हुआ था.

मदन प्रजापत ने उठाई बालोतरा को नया जिला बनाने की मांग

2018 में एक रिपोर्ट भी तत्कालिक सरकार को मिली थी. वहीं मंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा स्थिति सरकार के पास कमेटी की ओर से नवीन जिला बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इस पर मदन प्रजापत ने कहा इस तरह का सवाल तो पिछले कई सालों से सुनते आ रहे हैं. केवल आप तो इतना बता दें कि नए जिले सरकार बनाएगी या फिर नहीं. प्रजापत के अनुसार बाड़मेर कितना बड़ा जिला है कि उसके 5 जिले बनाए जा सकते हैं.

वहीं मंत्री हरीश चौधरी ने इस दौरान यह भी कहा कि अब तक समिति ने सरकार को कोई रिपोर्ट नहीं दी है लेकिन मैं नियम और कानून के तहत मंत्री पद पर रहते हुए कुछ सीमाओं में बंधा हुआ हूं. इसलिए मेरे खुद के चाहने से कुछ नहीं होता चौधरी ने विश्वास दिलाया जैसे ही इस संबंध में कोई प्रस्ताव समिति की ओर से आता है तो उसका गुण अवगुण के आधार पर निर्णय किया जाएगा.

बहरहाल विधानसभा में समय-समय पर विधायक नए जिलों के गठन की मांग उठाते आए हैं, लेकिन ना तो पिछली वसुंधरा राजे सरकार और ना ही मौजूदा सरकार ने अब तक इन मांगों पर कोई निर्णय ले पाई. इसका एक बड़ा कारण नए जिले के गठन में लगने वाले संसाधन और बडा खर्चा है.

Intro:प्रश्नकाल में उठा नए जिले बनाने का सवाल मंत्री बोले अब तक नहीं आई समिति की रिपोर्ट

मदन प्रजापत ने उठाई बालोतरा को नया जिला बनाने की मांग

जयपुर (इंट्रो)
राजस्थान विधानसभा में भर्ती प्रदेश में नए जिलों के गठन की मांग उठी गुरुवार को प्रश्नकाल में विधायक मदन प्रजापत ने यह मांग उठाते हुए बालोतरा को नया जिला बनाने की मांग की हालांकि मंत्री ने इस दौरान अब तक समिति की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने का हवाला भी दिया।

Body:(Vo1)
राजस्थान विधानसभा में हर बार की तरह इस बार भी नए जिलों के गठन की मांग आखिरकार उठ की गई। गुरुवार को प्रश्नकाल में बाड़मेर के बालोतरा से आने वाले विधायक मदन प्रजापत ने यह मांग उठाई और सरकार से मांग की किस सालों से की जा रही क्षेत्र की जनता किस मांग को पूरा किया जाए लकी जवाब में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा जनवरी 2014 को नए जिलों के गठन के लिए एक समिति का गठन हुआ था और 2018 में एक रिपोर्ट भी तत्कालिक सरकार को मिली थी मंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा स्थिति सरकार के पास कमेटी की ओर से नवीन जिला बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है इस पर मदन प्रजापत ने कहा इस तरह का सवाल तो पिछले कई सालों से सुनते आ रहे हैं केवल आप तो इतना बता दें कि नए जिले सरकार बनाएगी या फिर नहीं। प्रजापत के अनुसार बाड़मेर कितना बड़ा जिला है कि उसके 5 जिले बनाए जा सकते हैं।

Bite-मदन प्रजापत, कांग्रेस विधायक

(Vo2)
मंत्री हरीश चौधरी ने इस दौरान यह भी कहा कि अब तक समिति ने सरकार को कोई रिपोर्ट नहीं दी है लेकिन मैं नियम और कानून के तहत मंत्री पद पर रहते हुए कुछ सीमाओं में बंधा हुआ हूं इसलिए मेरे खुद के चाहने से कुछ नहीं होता चौधरी ने विश्वास दिलाया जैसे ही इस संबंध में कोई प्रस्ताव समिति की ओर से आता है तो उसका गुण अवगुण के आधार पर निर्णय किया जाएगा।

बाइट- हरीश चौधरी, राजस्व मंत्री

(Vo3)
बहरहाल विधानसभा में समय-समय पर विधायक नए जिलों के गठन की मांग उठाते आए हैं लेकिन ना तो पिछली वसुंधरा राजे सरकार और ना ही मौजूदा सरकार ने अब तक इन मांगों पर कोई निर्णय ले पाई। इसका एक बड़ा कारण नए जिले के गठन में लगने वाले संसाधन और बडा खर्चा है।

(Edited vo pkg_new jila vidhansabha)
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.