जयपुर. चार महीने के बाद आज यानि 23 जुलाई से जयपुर की सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा लो-फ्लोर बसों का संचालन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. यात्रा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया है. यात्रा शुरू होने से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. बसों का सैनिटाइजेशन और बढ़े हुए किराए के साथ बसों का संचालन हो रहा है.
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. यात्री कंडक्टर और ड्राइवर को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा. शर्तों का उल्लंघन करने पर राष्ट्रीय महामारी अध्यादेश 2005 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अजमेर: पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या
हालांकि मिनी बसों के संचालन पर शुरू में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. बाद में परिवहन आयुक्त ने लो-फ्लोर बसों के साथ-साथ मिनी बसों का संचालन भी यथावत रूप से करने के स्पष्ट निर्देश दिए है. बताया जा रहा है कि पहले चरण में 100 से 125 लो फ्लोर बसों का आवागमन शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में करीब एक हजार मिनी बसें भी सड़कों पर दौड़ेगी.
ये भी पढ़ें: जोधपुर: रिश्वतखोर दलाल पहुंचा जेल, JEN की भूमिका को लेकर जांच शुरू
वहीं, जेसीटीएसएल ने किराए में भी बढ़ोतरी भी की है. नॉन एसी लो-फ्लोर बसों का न्यूनतम किराया जहां 7 रुपए था जिसे अब बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही लो फ्लोर एसी बसों में न्यूनतम किराया को 10 रुपए था उसे अब बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए 21 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से सिटी ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद था. ऐसे में शहर वासियों को ऑटो और निजी वाहन लेने से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही थी.