ETV Bharat / state

डोटासरा ने निकाली RTE की लॉटरी, 1 लाख 11 हजार से अधिक बच्चों को मिला प्रवेश

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी निशुल्क सीटों के लिए बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आरटीई (RTE) की लॉटरी निकाली. इसके तहत 1 लाख 11 हजार 98 विद्यार्थियों का निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए चयन हुआ है.

govind singh dotasra
govind singh dotasra
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 10:59 PM IST

जयपुर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों के लिए RTE लॉटरी निकाली. निजी स्कूलों में 25 फीसदी निशुल्क सीटों को लेकर यह लॉटरी निकाली गई है. शिक्षा के अधिकार के तहत 1 लाख 11 हजार 98 विद्यार्थियों का निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए चयन हुआ है.

प्रदेश में 36478 विद्यालय आरटीई के लिए पात्र थे. इसमें से 25475 विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. शिक्षा के अधिकार के तहत एक विद्यार्थी अधिकतम 5 विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता था. लॉटरी के लिए 2 लाख 83 हजार 425 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 157956 बालकों और 125449 बालिकाओं के आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 20 थर्ड जेंडर बालकों के आवेदन भी शामिल हैं. लॉटरी के दौरान डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के 33 जिलों में अब प्री-प्राइमरी क्लास भी पढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर शिक्षा विभाग यह कांसेप्ट लेकर आया है.

पढ़ें: RAS Exam : कड़कनाथ मुर्गे और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर पूछे गए सवाल

मीडिया से रूबरू होते हुए डोटासरा ने कहा कि जिन बच्चों की पारिवारिक इनकम ढाई लाख रुपए तक है, उनका आरटीई के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन किया गया है. इनकी फीस सरकार वहन करेगी. आरटीई के तहत 8 लाख 40 हजार से अधिक बच्चे कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई कर रहे हैं. इस सत्र में एक लाख 11 हजार से अधिक बच्चों को और प्रवेश दिया गया है. 201 महात्मा गांधी स्कूलों में भी 75000 बच्चों ने प्रवेश लिया है. वहां भी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जा रही है. हाल ही में 358 नई खोली गई स्कूलों में भी प्रवेश दिया जाएगा. 33 जिला मुख्यालय पर प्री-प्राइमरी स्कूल खोलने का जो निर्णय लिया गया है, उसमें एलकेजी-यूकेजी में पढ़ने वाले बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.

डोटासरा ने निकाली RTE की लॉटरी

पढ़ें: डीलिट और पीएचडी के लिए आवेदन 30 नवंबर तक, प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी बच्चों का नामांकन बढ़ा है. हमारे प्रदेश का क्वालिटी एजुकेशन में देश दूसरा स्थान है. पीजीआई इंडेक्स में भी 20 अंकों का उछाल आया है. सरकारी स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है. इन्फ्राट्रक्चर का काम भी किया जा रहा है. महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए गांधी विचार परीक्षा भी आयोजित की जाती है. प्रदेश में सरकारी शिक्षा मजबूत हुई है. बीजेपी शासन में 28000 शिक्षकों की भर्ती भी कोर्ट में अटकी हुई थी, उसे भी बाहर निकाला गया है. हैड मास्टर, प्रधानाध्यापक, लाइब्रेरियन, पीटीआई की भर्ती भी निकाली गई. सेकंड ग्रेड टीचर और व्याख्याताओं की भर्ती को भी धरातल पर उतारा गया. मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि जो भी प्रकरण भर्ती से संबंधित कोर्ट में अटका हुआ है, उसको निपटाया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों को जो ई—शिक्षा दी गई, उसकी भी सराहना केंद्र सरकार ने की है.

पढ़ें: रेडियोग्राफर भर्ती: अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर करने पर हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

उन्होंने कहा कि 31 हजार पदों के लिए नीट परीक्षा आयोजित की गई है. इसका भी परिणाम एक से डेढ़ महीने में जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 29 हजार नई भर्ती जल्द निकाली जाएगी जिसमें 10 हजार से अधिक कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती राज्य कर्मचारी चयन आयोग करेगा. इसका सिलेबस भी जारी कर दिया गया है और जल्द ही विज्ञप्ति जारी होगी. विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन के लिए राजीव गांधी कैरियर पोर्टल का सर्जन किया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अधिकारियों की मेहनत से राज्य शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. शिक्षक संगठनों की गिरदावरी कर उनको सरकारी मान्यता दी जाएगी ताकि संगठन अपना कार्य अधिक प्रभावी तरीके से कर सकें.

जयपुर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों के लिए RTE लॉटरी निकाली. निजी स्कूलों में 25 फीसदी निशुल्क सीटों को लेकर यह लॉटरी निकाली गई है. शिक्षा के अधिकार के तहत 1 लाख 11 हजार 98 विद्यार्थियों का निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए चयन हुआ है.

प्रदेश में 36478 विद्यालय आरटीई के लिए पात्र थे. इसमें से 25475 विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. शिक्षा के अधिकार के तहत एक विद्यार्थी अधिकतम 5 विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता था. लॉटरी के लिए 2 लाख 83 हजार 425 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 157956 बालकों और 125449 बालिकाओं के आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 20 थर्ड जेंडर बालकों के आवेदन भी शामिल हैं. लॉटरी के दौरान डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के 33 जिलों में अब प्री-प्राइमरी क्लास भी पढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर शिक्षा विभाग यह कांसेप्ट लेकर आया है.

पढ़ें: RAS Exam : कड़कनाथ मुर्गे और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर पूछे गए सवाल

मीडिया से रूबरू होते हुए डोटासरा ने कहा कि जिन बच्चों की पारिवारिक इनकम ढाई लाख रुपए तक है, उनका आरटीई के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन किया गया है. इनकी फीस सरकार वहन करेगी. आरटीई के तहत 8 लाख 40 हजार से अधिक बच्चे कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई कर रहे हैं. इस सत्र में एक लाख 11 हजार से अधिक बच्चों को और प्रवेश दिया गया है. 201 महात्मा गांधी स्कूलों में भी 75000 बच्चों ने प्रवेश लिया है. वहां भी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जा रही है. हाल ही में 358 नई खोली गई स्कूलों में भी प्रवेश दिया जाएगा. 33 जिला मुख्यालय पर प्री-प्राइमरी स्कूल खोलने का जो निर्णय लिया गया है, उसमें एलकेजी-यूकेजी में पढ़ने वाले बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.

डोटासरा ने निकाली RTE की लॉटरी

पढ़ें: डीलिट और पीएचडी के लिए आवेदन 30 नवंबर तक, प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी बच्चों का नामांकन बढ़ा है. हमारे प्रदेश का क्वालिटी एजुकेशन में देश दूसरा स्थान है. पीजीआई इंडेक्स में भी 20 अंकों का उछाल आया है. सरकारी स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है. इन्फ्राट्रक्चर का काम भी किया जा रहा है. महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए गांधी विचार परीक्षा भी आयोजित की जाती है. प्रदेश में सरकारी शिक्षा मजबूत हुई है. बीजेपी शासन में 28000 शिक्षकों की भर्ती भी कोर्ट में अटकी हुई थी, उसे भी बाहर निकाला गया है. हैड मास्टर, प्रधानाध्यापक, लाइब्रेरियन, पीटीआई की भर्ती भी निकाली गई. सेकंड ग्रेड टीचर और व्याख्याताओं की भर्ती को भी धरातल पर उतारा गया. मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि जो भी प्रकरण भर्ती से संबंधित कोर्ट में अटका हुआ है, उसको निपटाया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों को जो ई—शिक्षा दी गई, उसकी भी सराहना केंद्र सरकार ने की है.

पढ़ें: रेडियोग्राफर भर्ती: अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर करने पर हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

उन्होंने कहा कि 31 हजार पदों के लिए नीट परीक्षा आयोजित की गई है. इसका भी परिणाम एक से डेढ़ महीने में जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 29 हजार नई भर्ती जल्द निकाली जाएगी जिसमें 10 हजार से अधिक कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती राज्य कर्मचारी चयन आयोग करेगा. इसका सिलेबस भी जारी कर दिया गया है और जल्द ही विज्ञप्ति जारी होगी. विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन के लिए राजीव गांधी कैरियर पोर्टल का सर्जन किया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अधिकारियों की मेहनत से राज्य शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. शिक्षक संगठनों की गिरदावरी कर उनको सरकारी मान्यता दी जाएगी ताकि संगठन अपना कार्य अधिक प्रभावी तरीके से कर सकें.

Last Updated : Oct 27, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.