ETV Bharat / state

जयपुर में कल निकलेगी भगवान श्रीकृष्ण-बलराम की शोभा यात्रा - नव वर्ष पर निकलेगी शोभायात्रा

नववर्ष के मौके पर धार्मिक आयोजनों का (Lord Krishna Balram Shobhayatra) सिलसिला जारी है. इस बीच जयपुर में सोमवार को श्री कृष्ण, बलराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह है.

Lord Krishna Balram Shobhayatra,  Lord Krishna Shobhayatra will be held in Jaipur
लराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी.
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 11:36 PM IST

जयपुर. छोटी काशी में नववर्ष पर ऊंट ,घोड़े के लवाजमे के साथ श्री कृष्ण, बलराम (Lord Krishna Balram Shobhayatra) की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. श्री कृष्ण बलराम मंदिर प्रबंधन की ओर से एक झांकी सजाई जाएगी. जिसे श्रद्धालु रस्सी से खींचकर आगे बढ़ाएंगे. झांकी में श्री कृष्ण, बलराम जी, गौर निताई विराजमान रहेंगे. उनके साथ हरे कृष्ण मूवमेंट के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद का विग्रह भी विराजमान रहेंगे.

सोमवार को शाम 4 बजे से जयपुर के चौड़ा रास्ता पर स्थित राधा दामोदर मंदिर से शोभायात्रा शुरू होगी. हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि इस आयोजन को लेकर समाजजनों और भक्तों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस यात्रा में भगवान को पत्र और पुष्प अर्पित करते हुए, हरिनाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.

पढ़ेंः मंदिरों में पूजा के साथ जयपुराइट्स ने किया नए साल का स्वागत

शोभा यात्रा का मार्ग : शोभा यात्रा की शुरुआत जयपुर के चौड़ा रास्ता पर स्थित राधा दामोदर मंदिर से होगी. यात्रा बापू बाजार, जौहरी बाजार से होते हुए त्रिपोलिया बाजार, छोटी चोपड़ होते हुए श्री रूप चतुर्भुज मंदिर पर खत्म होगी. यहां पर महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा.

शोभा यात्रा में विशेष : शोभा यात्रा का शुभारंभ झांकी के धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान की पूजा से होगा. रस्सियों से झांकी को खींचकर शोभा यात्रा शुरू की जाएगी. शोभा यात्रा में कई कीर्तन समूह करतल और मृदंगा के साथ भगवान के हरिनाम संकीर्तन करेंगे.

मुख्य आकर्षण : भगवान की झांकी के आगे ऊंट ,घोड़े चलेंगे. शहर के प्रसिद्ध बैंड भी शोभायात्रा में शामिल होंगे. वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से बनाई गई झांकी को भव्य रूप से फूलों से सजाया जाएगा. झांकी के आगे सुंदर रंगोली बनाई जाएगी.

जयपुर. छोटी काशी में नववर्ष पर ऊंट ,घोड़े के लवाजमे के साथ श्री कृष्ण, बलराम (Lord Krishna Balram Shobhayatra) की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. श्री कृष्ण बलराम मंदिर प्रबंधन की ओर से एक झांकी सजाई जाएगी. जिसे श्रद्धालु रस्सी से खींचकर आगे बढ़ाएंगे. झांकी में श्री कृष्ण, बलराम जी, गौर निताई विराजमान रहेंगे. उनके साथ हरे कृष्ण मूवमेंट के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद का विग्रह भी विराजमान रहेंगे.

सोमवार को शाम 4 बजे से जयपुर के चौड़ा रास्ता पर स्थित राधा दामोदर मंदिर से शोभायात्रा शुरू होगी. हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि इस आयोजन को लेकर समाजजनों और भक्तों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस यात्रा में भगवान को पत्र और पुष्प अर्पित करते हुए, हरिनाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.

पढ़ेंः मंदिरों में पूजा के साथ जयपुराइट्स ने किया नए साल का स्वागत

शोभा यात्रा का मार्ग : शोभा यात्रा की शुरुआत जयपुर के चौड़ा रास्ता पर स्थित राधा दामोदर मंदिर से होगी. यात्रा बापू बाजार, जौहरी बाजार से होते हुए त्रिपोलिया बाजार, छोटी चोपड़ होते हुए श्री रूप चतुर्भुज मंदिर पर खत्म होगी. यहां पर महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा.

शोभा यात्रा में विशेष : शोभा यात्रा का शुभारंभ झांकी के धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान की पूजा से होगा. रस्सियों से झांकी को खींचकर शोभा यात्रा शुरू की जाएगी. शोभा यात्रा में कई कीर्तन समूह करतल और मृदंगा के साथ भगवान के हरिनाम संकीर्तन करेंगे.

मुख्य आकर्षण : भगवान की झांकी के आगे ऊंट ,घोड़े चलेंगे. शहर के प्रसिद्ध बैंड भी शोभायात्रा में शामिल होंगे. वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से बनाई गई झांकी को भव्य रूप से फूलों से सजाया जाएगा. झांकी के आगे सुंदर रंगोली बनाई जाएगी.

Last Updated : Jan 1, 2023, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.