जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में शादी के एक सप्ताह बाद लुटेरी दुल्हन घर से जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई. पीड़ित राजपाल यादव की रिपोर्ट पर विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित ने आरोपी शंकर, दीपक, सुनील, संदीप, विजय, रीना और पूजा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. आरोपियों ने 5.20 लाख रुपये लेकर पीड़ित की शादी करवाई थी. पुलिस लुटेरी दुल्हन पूजा और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी के मुताबिक रोहिणी बिहार निवासी राजपाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शंकर यादव नाम के व्यक्ति ने शादी के लिए खुद के भाई दीपक की जानकारी में अच्छी लड़की होना बताया था. शंकर ने अपने भाई दीपक यादव से मिलाया. दीपक ने 4 फरवरी 2023 को उज्जैन (मध्य प्रदेश) ले जाकर सुनील, संदीप और विजय नाम के युवकों से मिलवाया. संदीप को लड़की का भाई और विजय का दोस्त के रूप में परिचय करवाया. शंकर और दीपक ने शादी की एवज में 75,000 रुपये मोबाइल से ट्रांसफर करवा लिए. शंकर और दीपक यादव ने षड्यंत्र के तहत अपने परिचित सुनील को लड़की का चाचा बताकर मिलवाया. संदीप ने लड़की का नाम पूजा बताया और कहा कि शादी कराने की एवज में मेरी पत्नी रीना के मोबाइल में रुपए डलवा देना.
उज्जैन में हुई शादी - पीड़ित ने संदीप और विजय के कहे अनुसार संदीप की पत्नी रीना को 2.20 लाख रुपए नगद और मोबाइल से ट्रांसफर कर दिए. अलग-अलग बार में पीड़ित ने कुल मिलाकर करीब 5 लाख रुपये दे दिए. 11 फरवरी को उज्जैन स्थित गणेश मंदिर में पूजा शर्मा नाम की लड़की से शादी करवाई. पूजा को अनाथ बताया गया. शादी के संबंध में 500 रुपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर लिखा पढ़ी की गई. 12 फरवरी 2023 को पीड़ित अपनी पत्नी पूजा को लेकर घर आ गया. 18 फरवरी 2023 तक पूजा पीड़ित की पत्नी बन कर उसके साथ रही. 19 फरवरी को दुल्हन पूजा पीछे से घर के जेवरात, सोने चांदी की चेन, मंगलसूत्र, पायजेब, सोने की अंगूठी, कानों की बाली समेत अन्य सोने-चांदी के जेवरात और करीब 20,000 रुपए नकदी लेकर फरार हो गई. पीड़ित ने काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. पीड़ित ने शादी करवाने वाले लोगों से भी बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन किसी से बात नहीं हो पाई. आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए. इसके बाद पीड़ित को उसके साथ हुई धोखाधड़ी और ठगी का पता चला.
पढ़ें- लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पीड़ित को चंगुल में फंसाकर हड़प लिए थे 14 लाख रुपए
आरोपियों ने शादी के नाम पर कुल मिलाकर 5.20 लाख रुपये और जेवरात हड़प लिए. पीड़ित ने आरोपी शंकर यादव, दीपक यादव, सुनील, संदीप, विजय, रीना और लुटेरी दुल्हन पूजा शर्मा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. विश्वकर्मा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें- लुट गई 22 दूल्हों को लूटने वाली दुल्हन, जानिए कैसे मुस्लिम युवक के झांसे में फंसी