जयपुर. कोटा सांसद और लोकसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिरला रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर आ रहे है. बिरला की यह निजी यात्रा है और संभवत सोमवार सुबह 6:30 बजे वह वापस दिल्ली लौटेंगे.
लोकसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर और कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला रविवार देर शाम जयपुर आ रहे हैं. अपनी निजी यात्रा पर आ रहे बिरला दिवंगत मिलाप चंद कोठारी के परिवार जनों से मुलाकात कर ढांढस बंधायेगे. लोकसभा स्पीकर के पद पर निर्वाचित होने के बाद पहली बार जयपुर आ रहे ओम बिरला रविवार रात जयपुर में ही विश्राम करेंगे और सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
माना जा रहा है जयपुर में रात्रि विश्राम के दौरान भाजपा से जुड़े कई प्रमुख नेता उनसे मुलाकात करेंगे. जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार रविवार देर शाम 7:55 पर ओम बिरला का जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है एयरपोर्ट से ओम बिरला सीधे दिवंगत मिलाप चंद कोठारी के परिजनों से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचेंगे.