फागी (जयपुर). क्षेत्र में रविवार को टिड्डी दल ने हमला कर दिया. इस हमले में टिड्डियों ने सब्जी की फसलें सहित अनेक प्रकार की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. हमले से भयभीत किसानों ने थाली, बर्तन, पीपे, डीजे बजाकर टिड्डिटों तो भगाने का प्रयास किया.
ग्रामीणों ने बताया कि टिड्डी दल ने फागी के आसपास के इलाके में खेतों में बोई हुई मुंगफली की फसलों को चौपट कर दिया है. बता दें कि फागी क्षेत्र के मंडोर, लदाना, मोहब्बतपूरा, रेनवाल मांजी, भोजपुरा में टिड्डी दल के आने से किसानों की चिंता बढ़ गई है.
आसमान में उड़ते टिड्डी दल से धूप में छाया का माहौल बन गया है. किसानों में चिंता इस बात को लेकर है कि फसलें अंकुरित होकर बाहर निकल रही हैं और इस दौरान टिड्डी दल इनको चट कर रहा है. खेती की शुरुआत में ही टिड्डी दल के पहुंचने और विभाग की ओर से कोई इंतजाम नहीं करने से किसानों को चिंता सता रही है.
पढ़ेंः जालोर: 3 दिन बाद आज फिर नर्मदा नहर में तैरता मिला एक और शव, इलाके में भय का माहौल
सुबह से ही किसान अपने खेतों में टिड्डी को उड़ाने का प्रयास करते नजर आए. दोपहर तक भी यही स्थिति देखने को मिली. किसान रामावतार प्रजापति ने बताया कि मोहब्बतपुरा के खेतों में टिड्डी दल ने धावा बोल दिया. खेत में मूंगफली की खड़ी फसलों को टिड्डियों ने चौपट कर दिया है.