जयपुर. लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशान दिहाड़ी श्रमिक को हो रही है. सरकार की अपील के बाद ऐसे परिवारों की मदद को लेकर भामाशाह सहित समाज सेवा संगठन जरूरतमंद की हर संभव मदद कर रहे हैं. कई समाज सेवी जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं. साथ ही आपदा के समय ड्यूटी कर रहे कर्मवीरों का भी ख्याल रख रहे हैं. चिकित्सक से लेकर पुलिसकर्मियों के ड्यूटी सेंटर पर पहुंच कर मददगार खाना-पानी से लेकर अन्य जरूरी उपकरण पहुंचा रहे हैं. तो वहीं शहर से लेकर गांव तक जरूरतमंदों को घर-घर भोजन के पैकेट बांट रहे हैं.
वहीं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की समाज सेविका अनीता अनिल बरोलिया और उनकी टीम की ओर से 23 मार्च से बिना रुके असहाय और गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए रोजाना सुबह शाम भोजन मुहैया कराया जा है. कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए राज्य सरकार तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रही हैं. वहीं इन समाज सेवकों ने भी शहर और गांव में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर गरीब जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री के किट दी हैं.
ये पढ़ें- EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला
खाद्य सामग्री के बाटे हजारों पैकेट
संस्था की संचालिका अनीता ने बताया की सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई से बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. अब ऐसे में गरीब, जरूरतमंद लोगों के लिए खाने की समस्या और बढ़ जाएगी. इस समस्या को देखते हुए संस्था की ओर से रोजाना हजारों पैकेट तैयार करके गरीब, जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर भोजन के पैकेट पहुंचाए जाएंगे. इस किट मे आटा, दाल, चावल, मिर्ची, धनिया, हल्दी, चीनी, तेल, चाय और अन्य जरूरत की खाद्य सामग्री शामिल होगी.
पुलिस कर्मियों की सेवा में जुटे संस्था के लोग
आमजन की सुरक्षा की देखरेख के लिए विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह बैरिकेट्स लगाकर पुलिस सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे में संस्था की ओर से पुलिस कर्मियों के लिए रोजाना चाय और भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है. ताकि सुरक्षाकर्मियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.