ETV Bharat / state

आरपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए खास इंतजाम - सहायक आचार्य

आरपीएससी की रविवार को होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है. नकल और पेपर लीक रोकने के लिए​​ विशेष इंतजाम किए गए हैं.

special arrangement to prevent copy and paper leak
आरपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 11:11 PM IST

आरपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने की हैं ये तैयारियां...

जयपुर. आरपीएससी की ओर से रविवार को आयोजित होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक की परीक्षा के लिए आरपीएससी, जिला प्रशासन, पुलिस और एसआईटी पूरी तरह अलर्ट है. पेपर लीक, नकल और डमी कैंडीडेट्स जैसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

पेपर लीक के संबंध में गठित एसआईटी के प्रमुख और एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह के मुताबिक रविवार को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट है. साथ ही परीक्षा निर्विघ्न और निर्विवाद तरीके से पूर्ण करने के लिए अपेक्षित सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. प्रश्नपत्र स्टोर और वितरण, परीक्षा केंद्र पर नियोजित पुलिस कार्मिकों और फ्लाइंग स्क्वॉड के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें: सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI के लिए एग्जाम कल, परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा रहेगी बंद

पुलिस सुरक्षा में पहुंचेंगे प्रश्न पत्र: आरपीएससी की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षाओं के प्रश्न पत्र नियत स्थान तक पहुंचाने के दौरान समुचित पुलिस व्यवस्था की गई है. इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी. स्ट्रांग रूम की प्रश्न प्राप्ति से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड पैकेट को आयोग भेजे जाने तक की अवधि तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. इसके लिए एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

पढ़ें: आरपीएससी के आसपास धारा 144 लागू, 7 जनवरी को यहां इंटरनेट रहेगा बंद

तीन लेयर में सील्ड होंगे प्रश्न पत्र: एडीजी वीके सिंह के मुताबिक आरपीएससी ने यह प्रबंध किया है कि प्रश्न पत्र सील्ड कंडीशन में अभ्यर्थी को मिले. प्रत्येक अभ्यर्थी को एक सील्ड प्रश्न पत्र दिया जाएगा. परीक्षा के दौरान वही उसे खोलेगा. परीक्षा केंद्र के एक कक्ष में 24 अभ्यर्थी ही बैठेंगे. इन सभी 24 अभ्यर्थी के सील्ड प्रश्न पत्र के पैकेट एक अन्य पैकेट में सील्ड होंगे. परीक्षा केंद्र पर एक ट्रंक में सील्ड प्रश्नपत्र पहुंचेंगे. ट्रंक को खोलने का भी एक इलेक्ट्रॉनिक कोड होगा. यह कोड केंद्र अधीक्षक को परीक्षा से कुछ समय पहले ही बताया जाएगा. केवल केंद्र अधीक्षक ही कीपैड मोबाइल रख सकेंगे.

पढ़ें: नववर्ष में आरपीएससी की होगी यह पहली परीक्षा, राज्य सरकार और आयोग भी सतर्क

परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले पहुंचेंगे अभ्यर्थी: परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पहले तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कैंडिडेट वेरिफिकेशन सीट मूल आधार कार्ड या फोटो पहचान पत्र और आरपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया. प्रवेश पत्र के आधार पर ही जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा. आरपीएससी ने अभ्यर्थी का आवेदन पत्र फोटो सहित भेजा है. परीक्षा हॉल में निरीक्षक प्रवेश पत्र से इसका मिलान करेंगे और वीडियोग्राफी भी करवाएंगे. अभ्यर्थी का प्रत्येक स्तर पर इसी फोटो से मिलान किया जाएगा.

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सजग और साफ छवि वाले महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. फ्लाइंग स्क्वाड भी समय-समय पर विजिट करेंगे. एसआईटी प्रमुख और एडीजी वीके सिंह ने कल की परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और किसी प्रलोभन या झांसे में ना आए.

आरपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने की हैं ये तैयारियां...

जयपुर. आरपीएससी की ओर से रविवार को आयोजित होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक की परीक्षा के लिए आरपीएससी, जिला प्रशासन, पुलिस और एसआईटी पूरी तरह अलर्ट है. पेपर लीक, नकल और डमी कैंडीडेट्स जैसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

पेपर लीक के संबंध में गठित एसआईटी के प्रमुख और एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह के मुताबिक रविवार को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट है. साथ ही परीक्षा निर्विघ्न और निर्विवाद तरीके से पूर्ण करने के लिए अपेक्षित सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. प्रश्नपत्र स्टोर और वितरण, परीक्षा केंद्र पर नियोजित पुलिस कार्मिकों और फ्लाइंग स्क्वॉड के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें: सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI के लिए एग्जाम कल, परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा रहेगी बंद

पुलिस सुरक्षा में पहुंचेंगे प्रश्न पत्र: आरपीएससी की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षाओं के प्रश्न पत्र नियत स्थान तक पहुंचाने के दौरान समुचित पुलिस व्यवस्था की गई है. इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी. स्ट्रांग रूम की प्रश्न प्राप्ति से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड पैकेट को आयोग भेजे जाने तक की अवधि तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. इसके लिए एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

पढ़ें: आरपीएससी के आसपास धारा 144 लागू, 7 जनवरी को यहां इंटरनेट रहेगा बंद

तीन लेयर में सील्ड होंगे प्रश्न पत्र: एडीजी वीके सिंह के मुताबिक आरपीएससी ने यह प्रबंध किया है कि प्रश्न पत्र सील्ड कंडीशन में अभ्यर्थी को मिले. प्रत्येक अभ्यर्थी को एक सील्ड प्रश्न पत्र दिया जाएगा. परीक्षा के दौरान वही उसे खोलेगा. परीक्षा केंद्र के एक कक्ष में 24 अभ्यर्थी ही बैठेंगे. इन सभी 24 अभ्यर्थी के सील्ड प्रश्न पत्र के पैकेट एक अन्य पैकेट में सील्ड होंगे. परीक्षा केंद्र पर एक ट्रंक में सील्ड प्रश्नपत्र पहुंचेंगे. ट्रंक को खोलने का भी एक इलेक्ट्रॉनिक कोड होगा. यह कोड केंद्र अधीक्षक को परीक्षा से कुछ समय पहले ही बताया जाएगा. केवल केंद्र अधीक्षक ही कीपैड मोबाइल रख सकेंगे.

पढ़ें: नववर्ष में आरपीएससी की होगी यह पहली परीक्षा, राज्य सरकार और आयोग भी सतर्क

परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले पहुंचेंगे अभ्यर्थी: परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पहले तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कैंडिडेट वेरिफिकेशन सीट मूल आधार कार्ड या फोटो पहचान पत्र और आरपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया. प्रवेश पत्र के आधार पर ही जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा. आरपीएससी ने अभ्यर्थी का आवेदन पत्र फोटो सहित भेजा है. परीक्षा हॉल में निरीक्षक प्रवेश पत्र से इसका मिलान करेंगे और वीडियोग्राफी भी करवाएंगे. अभ्यर्थी का प्रत्येक स्तर पर इसी फोटो से मिलान किया जाएगा.

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सजग और साफ छवि वाले महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. फ्लाइंग स्क्वाड भी समय-समय पर विजिट करेंगे. एसआईटी प्रमुख और एडीजी वीके सिंह ने कल की परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और किसी प्रलोभन या झांसे में ना आए.

Last Updated : Jan 6, 2024, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.