जयपुर. जलदाय विभाग ने बीसलपुर बांध के इतिहास को देखते हुए बांध के पानी का आने वाले दिनों में लोगों की उम्मीदों और जरूरतों को पूरा करने के लिए मितव्ययता से सदुपयोग करेगा. बीसलपुर बांध इस बार मानसून में पूरा भर गया है. विभाग ने बीसलपुर बांध के इतिहास का विश्लेषण कर यह निर्णय लिया है.
बता दें, बीसलपुर बांध की कुल भराव श्रमता 38.7 टीएमसी है. इसमें से जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों में पेयजल के लिए 16.2 टीएमसी आरक्षित है. बांध के पूरा भर जाने की खबरों पर मीडिया और सोशल साईट्स पर व्यापक चर्चा का विषय बन गया है. जिससे जनता की आकांक्षाएं बढ़ गई हैं. बीसलपुर बांध गत 16 वर्ष में सिर्फ 5 बार क्रमश: 2004, 2006, 2014, 2016 एवं 2019 में ही पूरा भरा है.
यह भी पढ़ें. अजमेर दरगाह पर जूनियर 'सलमान' और कोरियोग्राफर 'वैभवी' ने की जियारत
इसके इतिहास के हिसाब से बांध भरने के अगले वर्ष में काफी कम मात्रा में पानी आया है. वर्ष 2016 में बांध भरने के बाद वर्ष 2017 और 2018 में बहुत ही कम मात्रा में पानी आया था. इस कारण जयपुर, अजमेर और टोंक में सभी जगहों पर सितम्बर 2018 से पेयजल की कटौती करनी पड़ी थी. वहीं वर्ष 2019 की गर्मी में भी बड़ी मुश्किल से पेयजल व्यवस्था को बनाये रखा जा सका था. अगर इस बार भी मानसून में बरसात कम होती तो पेयजल के लिए बडा संकट खड़ा हो सकता था.
यह भी पढ़ें. छात्रसंघ चुनाव के नामांकन दाखिले पर पुख्ता इंतजाम ...पुलिस जाब्ता तैनात
बांध के भराव के पुराने इतिहास एवं इस वर्ष मानसून से पहले के पेयजल संकट की स्थितियों के अनुभव देखते हुए बांध के पूरा भरने पर भी जल के सही-सही उपयोग पर फोकस करने की जलदाय विभाग ने आवश्यकता जताई है. जिससे आगामी वर्ष में अगर कम वर्षा होती है तो भी पेयजल व्यवस्था को अगस्त 2021 तक सुचारू रूप से संपादित किया जा सके.