लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पदाधिकारियों को कानूनी टिप्स...चुनाव आयोग से जुड़े नियमों की दी गई जानकारीजयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने प्रदेश नेताओं को उन तमाम कानूनी पहलुओं की जानकारी दे दी है जो चुनाव के दौरान प्रचार में समस्या पैदा कर सकते हैं. इसको लेकर रविवार प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा विधि सीए और चुनाव आयोग संपर्क विभाग की कार्यशाला हुई.
बता दें, इस प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने किया. इस दौरान विधि प्रकोष्ठ संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र, सीए प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश सरीन और विधि विशेषज्ञ योगेंद्र सिंह तंवर के साथ ही भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग प्रमुख नाहर सिंह माहेश्वरी मौजूद रहे. कार्यशाला में सभी जिलों से इन प्रकोष्ठ और विभागों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया और कार्यशाला में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इन्हें आवश्यक कानूनी टिप्स दिए गए.
खास तौर पर चुनाव आयोग द्वारा निकाले गए अध्यादेश की जानकारियां इन्हें दी गई ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में इन कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर भाजपा अपने चुनाव अभियान को गति दे सके. चुनाव आयोग संपर्क विभाग प्रमुख नाहरसिंह माहेश्वरी के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कई शिकायतें पार्टी के पास आई थी. जिसको लेकर हाल ही में चुनाव आयोग में ज्ञापन दिया गया है.
दरअसल, बीएलओ की पर्ची के आधार पर ही मतदाता की पहचान किए बिना मतदान करवाने संबंधी शिकायतें आई थीं. जिसमें बड़ी संख्या में फर्जी मतदान भी हुआ. ऐसे में मतदान स्थल पर बिना आईडी प्रूफ के इस बार मतदान ना हो इसके लिए भी मांग की गई है. कार्यशाला में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक कानूनी टिप्स से जुड़ी पुस्तक का भी विमोचन किया गया.