जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में मंगलवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर एक दिवसीय व्यख्यान माला का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के लाइफ लोंग लर्निंग विभाग में हुए कार्यक्रम में कई व्यक्ताओं ने शिरकत की जिसमें नारायण सिंह, इकराम राजस्थानी, खानु खान भुदवाली, मुकेश कुमार बाबा ने अपने विचार व्यक्त किये.
विभाग निदेशक जयंत सिंह ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला में युवा शक्ति और गांधी दर्शन पर चर्चा की जा रही है. आजादी में किस तरह महात्मा गांधी ने अपना योगदान दिया, इसको लेकर युवाओं को जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि आज का युवा जिस तरह अपने मार्ग से भटकता जा रहा है. ऐसे में जरूरत है महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलने की. वहीं कार्यक्रम आयोजक वरुण पुरोहित ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला में महात्मा गांधी की जीवनी से लेकर उनके कार्यों को मंथन किया जा रहा है साथ ही आज का युवा किस तरह उनके बताए मार्ग पर चल सकता है. इसके बारे में व्याख्याता अपने विचार व्यक्त कर रहे है.
लाइफ लोंग लर्निंग विभाग के निदेशक जयंत सिंह ने बताया कि आज के जगत पर धरती बहुत मायने रखता है. तो, उस समय गांधी जी की प्रासिंगता कितनी है, इसको आज के युवाओं को समझाने के लिए इस व्यख्यान माला का आयोजन किया गया है.