जयपुर. जिले में गुरुवार को भारतीय मजदूर संघ का 66 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यालय को सजाया गया. संघ के कार्यालय प्रदेश में भगवान विश्वकर्मा, भारत माता और दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र के सामने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने दीप प्रज्वलित किया. स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने भी शिरकत की.
वहीं, भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया और अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के हित में कार्य करने वाला पुराना संगठन है और इस संगठन की स्थापना के बाद मजदूरों के हक में बहुत सारे काम हुए हैं. जो मजदूर अलग-अलग रहते थे. इस संगठन के बैनर तले सभी मजदूर एकजुट हुए. यह संगठन राष्ट्र और समाज हित में हमेशा से कार्य करता आ रहा है. समय-समय पर मजदूरों की समस्या सरकार के सामने रखता है और उनका समाधान कराता है.
सतीश पूनिया ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी को राष्ट्र पुरुष की उपाधि दी जानी चाहिए. जब एक ही विचारधारा की तूती बोलती थी, उस समय उन्होंने भारतीय मजदूर संघ को खड़ा किया. उनके विचार और व्यवहार के चलते ही एक बहुत बड़ा संगठन भारतीय मजदूर संघ के रूप में हमारे सामने है. वहीं, अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने भारतीय मजदूरों के हित में काम करने का फैसला किया और आज भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के हित में ऐसा संगठन है, जो हर समय उनके काम करने के लिए तैयार रहता है.
कार्यक्रम में बताया गया कि भारतीय मजदूर संघ केंद्र के आह्वान पर 24 से 30 जुलाई तक केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ 'सरकार जगाओ सप्ताह' अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सरकारों की मजदूर विरोधी नीतियां, निजीकरण, ठेका प्रथा, विनिवेश और श्रम कानूनों में एकतरफा संशोधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिए जाएंगे.
पढ़ें: क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशन सिंह तंवर, प्रदेश महामंत्री दीनानाथ रूंथला और प्रदेश संगठन मंत्री हरिमोहन शर्मा ने भी शिरकत की. इन सभी ने भारतीय मजदूर संघ के महत्व के बारे में लोगों को बताया. भारतीय मजदूर संघ की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रमोद चौधरी ने किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष मंजू दवे भी मौजूद रहीं. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइंस का भी पालन किया गया.