जयपुर. जिले में COVID-19 की जागरूकता को लेकर एक पहल की है. जिसे आरंभ नाम दिया गया है. जिसे लेकर फिजियोथेरेपी टीम डॉ अजय शर्मा, डॉ विष्णु शर्मा, डॉ राज भावसार, डॉ मुस्कान पीपलवा, डॉ पूनम शर्मा, डॉ प्रीता तोलानी ने कैबिनेट उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा से मुलाकात की, जिसमें टीम ने मंत्री परसादी लाल मीणा को इसके महत्व के बारे में बताया.
टीम ने कहा रोग के साथ-साथ स्वस्थ लोगों के लिए महामारी के इन कठिन समय के दौरान फिजियोथेरेपी आयोजित की जाती है. टीम ने मंत्री परसादी लाल मीणा को सांस लेने के व्यायाम के लिए स्पाइरोमीटर का उपयोग करने के कार्य और लाभों से भी अवगत कराया. मंत्री परसादी लाल मीणा से टीम के प्रयासों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और उन्होंने टीम की पहल की भी सराहना की.