ETV Bharat / state

Mumbai Train Firing : जान गंवाने वाले असगर के जनाजे में उमड़ी भीड़, अब यह कदम उठाएगा मुस्लिम समाज - Rajasthan Hindi news

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में आरपीएफ कांस्टेबल की ओर से की गई फायरिंग (Mumbai Train Firing) में जान गंवाने वाले भट्टा बस्ती निवासी असगर का शव बुधवार को जयपुर पहुंचा. उसके शव को शाम को सुपुर्द ए खाक किया गया. इस घटना को लेकर मुस्लिम संगठनों ने शुक्रवार को नमाज के बाद प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

Asgar Deceased in Mumbai Train Firing
मुंबई ट्रेन फायरिंग में मृत असगर का शव जयपुर लाया
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:32 PM IST

जयपुर. महाराष्ट्र के पालमपुर के पास जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में आरपीएफ सिपाही की ओर से की गई फायरिंग में जान गंवाने वाले असगर का शव बुधवार को जयपुर पहुंचा. मृतक के शव को मुंबई से फ्लाइट से जयपुर लाया गया. जैसे ही शव भट्टा बस्ती स्थित असगर के घर पहुंचा, वहां कोहराम मच गया. उसकी बीवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. असगर के शव को भट्टा बस्ती कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. इस दौरान जनाजे में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

मुंबई में नौकरी करता था असगर : असगर के भाई अमानुल्ला के अनुसार, कोरोना से पहले असगर मुंबई में नौकरी करता था. कोरोना काल में नौकरी छूट गई थी. अब उसे मुंबई में ही एक मस्जिद में काम मिला था. बता दें कि सोमवार को जयपुर से मुंबई जाते समय चलती ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल चेतन की ओर से की गई फायरिंग में असगर समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. इनमें एक आरपीएफ के एएसआई भी शामिल थे.

पढ़ें. Mumbai Train Firing : RPF कांस्टेबल की फायरिंग में राजस्थान निवासी ASI समेत 4 की माौत, 6 महीने बाद होने वाले थे रिटायर

शुक्रवार को नमाज के बाद करेंगे प्रदर्शन : चलती ट्रेन में फायरिंग की वारदात में जयपुर के भट्टा बस्ती निवासी असगर की मौत से समाज में आक्रोश है. मुस्लिम संगठनों के अनुसार, शुक्रवार को नमाज के बाद भट्टा बस्ती इलाके में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस घटना में मारे गए असगर के परिजनों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिलवाने और आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की जाएगी.

जयपुर. महाराष्ट्र के पालमपुर के पास जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में आरपीएफ सिपाही की ओर से की गई फायरिंग में जान गंवाने वाले असगर का शव बुधवार को जयपुर पहुंचा. मृतक के शव को मुंबई से फ्लाइट से जयपुर लाया गया. जैसे ही शव भट्टा बस्ती स्थित असगर के घर पहुंचा, वहां कोहराम मच गया. उसकी बीवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. असगर के शव को भट्टा बस्ती कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. इस दौरान जनाजे में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

मुंबई में नौकरी करता था असगर : असगर के भाई अमानुल्ला के अनुसार, कोरोना से पहले असगर मुंबई में नौकरी करता था. कोरोना काल में नौकरी छूट गई थी. अब उसे मुंबई में ही एक मस्जिद में काम मिला था. बता दें कि सोमवार को जयपुर से मुंबई जाते समय चलती ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल चेतन की ओर से की गई फायरिंग में असगर समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. इनमें एक आरपीएफ के एएसआई भी शामिल थे.

पढ़ें. Mumbai Train Firing : RPF कांस्टेबल की फायरिंग में राजस्थान निवासी ASI समेत 4 की माौत, 6 महीने बाद होने वाले थे रिटायर

शुक्रवार को नमाज के बाद करेंगे प्रदर्शन : चलती ट्रेन में फायरिंग की वारदात में जयपुर के भट्टा बस्ती निवासी असगर की मौत से समाज में आक्रोश है. मुस्लिम संगठनों के अनुसार, शुक्रवार को नमाज के बाद भट्टा बस्ती इलाके में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस घटना में मारे गए असगर के परिजनों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिलवाने और आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.