जयपुर. राजधानी में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है. जिसकी सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने तुरंत शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी करवा दी. लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे.
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और अभय कमांड सेंटर के कैमरों की फुटेज भी जुटाई जा रही है. मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस के कई अधिकारी भी मौका स्थिति का जायजा लेने पहुंचे.
आपको बता दे कि लूट की वारदात ब्रह्मपुरी थाना इलाके के दशहरा कोठी में व्यापारी शिखर चंद जैन के मकान में हुई है.पीड़ित सेनेटरी का व्यापार करता है.पीड़ित के परिजनों के मुताबिक सुबह मंदिर जाने पर पीछे से 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
परिवार मंदिर गया था बदमाशों ने नौकर को बंधक बनाकर घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. सुबह बदमाश व्यापारी का नाम लेकर घर पर आए और सेनेटरी का सामान लेने की बात कहकर अंदर घुस गए. बदमाशों ने नौकर से कहा तुम्हारे मालिक ने भेजा है.
इसके बाद नौकर के मुंह पर पट्टी बांध दी और उसके हाथ बांधकर एक कोने में पटक दिया. घर से ज्वैलरी और नगदी लेकर फरार हो गए. इसके बाद नौकर बड़ी मुश्किल से रेंगते- रेंगते घर के बाहर निकला तो पड़ोसियों को मामले की जानकारी मिली.
पड़ोसियों ने ही मकान मालिक और पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद तुरंत ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.ब्रह्मपुरी थाना एसएचओ भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह दशहरा कोठी में सुबह एक व्यापारी मंदिर गया था. पीछे से तीन बदमाश घर पर आए और नौकर को सेठजी से काम होने की बात कहकर अंदर घुस गए.
इसके बाद नौकर के हाथ बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. और तीन लाख की नगदी और लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. नौकर की उम्र 54 वर्ष है. जिससे भी पूछताछ की जा रही है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी करवा दी. लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और अभय कमांड सेंटर से भी शहर में लगे कैमरों के फुटेज जुटाये जा रहे हैं. बदमाशों की तलाश जारी है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.