कोटपूतली (जयपुर). प्रदेश के निकटवर्ती ग्राम टोरडा गुजरान में सोमवार को भाजपा दक्षिण मंडल के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के समर्थन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. यह आयोजन भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ.अल्का सिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ.
वहीं, चौपाल को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए अल्का सिंह ने तीनों कृषि कानूनों के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इन कानूनों को लेकर गलत अफवाह फैलाकर देश के किसान को भड़काने की कोशिश कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में जब प्रत्येक वस्तु का उत्पादक अपनी वस्तु का मूल्य निर्धारित करता है.
ऐसे में पीएम मोदी ने कृषि कानूनों का निर्माण कर देश के अन्नदाता किसान को अपनी उपज का मूल्य निर्धारित करने का हक दिया है. साथ ही चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक फूलचंद भिंड, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एड. हिरालाल रावत, भाजपा विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंकर लाल कसाना समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि इन कानूनों का निर्माण किसानों के हित के लिए किया गया है. इनसे केवल बिचौलियों को नुकसान होगा ना कि किसानों को.
पढ़ें: बहरोड़ : किसान आंदोलन मामला, हरियाणा प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
जिसके चलते किसानों के बीच अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. वहीं, मंडल अध्यक्ष कैलाश स्वामी, भाजयुमो अध्यक्ष सिद्धार्थ टोरडा, लीलाराम पीटीआई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान भाजयुमो के जिला महामंत्री एड. राजेंद्र रहीसा, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एड. सुरेन्द्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण और किसान मौजूद थे.
अभिभाषक संघ का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित..
कोटपूतली में स्थानीय अभिभाषक संघ का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह सोमवार को एडीजे न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ. जहां अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की. इस दौरान एडीजे विशाल भार्गव, एडीजे द्वितीय शालिनी महर्षि, एमजेएम प्रिया यादव सचिव राजाराम रावत ने विचार व्यक्त किए.
संचालन समर यादव ने किया, इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रीछपाल चौधरी,उमाकांत शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, हरिश चंद चतुर्वेदी, बजरंग लाल शर्मा, सागरमल शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, पी.के. जोशी, रामावतार नाहर, जितेन्द्र यादव, अशोक यादव, राजेन्द्र कुलदीप समेत अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे. न्यायिक अधिकारियों का कहना था कि इस तरह के आयोजनों से बार और बेंच के संबंधों में मधुरता आती है और साथ ही समाज में एक अच्छा संदेश भी जाता है. कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा गया और एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने न्यायिक अधिकारियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.