ETV Bharat / state

ई रिक्शा में बैठकर डीजीपी आवास के बाहर धरना देने पहुंचे सांसद किरोड़ी लाल मीणा, जानिए क्या है पूरा मामला - किरोड़ी लाल मीणा डीजीपी आवास पहुंचे

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को भरी दोपहर में ई-रिक्शा में बैठकर डीजीपी उमेश मिश्रा के आवास पर पहुंचे. दो मामलों में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर उन्होंने धरना देने की बात कही तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए.

Kirodi Lal Meena reached DGP home in e rickshaw, demand to file FIR in two cases
ई रिक्शा में बैठकर डीजीपी आवास के बाहर धरना देने पहुंचे सांसद किरोड़ी लाल मीणा, जानिए क्या है पूरा मामला
author img

By

Published : May 22, 2023, 4:52 PM IST

Updated : May 22, 2023, 6:07 PM IST

किरोड़ी लाल मीणा को डीजीपी के घर के बाहर क्यों देना पड़ा धरना

जयपुर. जयपुर जिले के कोटखावदा में एक ही परिवार के चार लोगों को गाड़ी से कुचलने के मामले और आमेर में बंजारा परिवार के लोगों को जमीन से बेदखल करने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं होने और कार्रवाई नहीं होने के विरोध में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा डीजीपी आवास पहुंचे. दोपहर की तपती धूप के बीच मीणा ई-रिक्शा में सवार होकर पीड़ित परिवारों को साथ लेकर डीजीपी आवास के सामने पहुंचे और दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने तक वहीं डटे रहने की चेतावनी दी, तो पुलिस अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए.

कोटखावदा में चार लोगों को कुचलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और आमेर में बंजारा समाज के लोगों को बेदखल करने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा डीजीपी आवास के बाहर से रवाना हुए. इससे पहले दोनों मामलों में पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उन्होंने फोन पर डीजीपी से भी बात की. डीजीपी आवास के बाहर मीडिया से बातचीत में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि दो मामलों में पीड़ित परिवार के लोगों के साथ वे डीजीपी आवास पर पहुंचे हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है.

पढ़ेंः Rajasthan Paper Leak case : ईडी ने किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज, किरोड़ी मीणा ट्वीट कर बोले- ईडी मुंह से खाए हुए को नाक से निकाल लेगी

मीणा बोले, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो, तो एसपी दर्ज करेगा. कोटखावदा में एसपी भी मौके पर हैं. फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. परिवार में एकमात्र बच्ची बची है. उसे पुलिस कह रही है कि पहले परिजनों के शव का दाह संस्कार करो, उसके बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करेंगे. मीणा बोले, दूसरा मामला यह है कि कूकस में एक बड़ी होटल है. उस होटल मालिक ने बंजारा समाज के 30 परिवारों को उजाड़कर भगा दिया. वे वहां से दूर आकर बस गए. इसके बाद 20 मई को बदमाश पहुंचे और बंजारा समाज के लोगों के साथ मारपीट की और धमकी दी कि तीन दिन में जगह खाली कर देना वरना तबाह कर देंगे. जबकि ये लोग 30 साल से वहां रह रहे हैं.

पढ़ेंः Kirori Lal Meena Protest : तीसरे दिन भी धरना जारी, बाघेश्वर धाम को लेकर मीणा की चुटकी...कही ये बात

तपती धूप में डीजीपी के दरवाजे पर बैठना पड़ रहा हैः मीणा ने कहा कि इन दोनों मामलों की लिखित रिपोर्ट हम लेकर आए हैं. मेरी डीजीपी से फोन पर बात हुई है. उन्होंने यह कहा है कि दोनों मुकदमें दर्ज होंगे. उन्होंने कहा कि दोनों मुकदमे दर्ज होने के बाद ही वे डीजीपी आवास से जाएंगे. यह राजस्थान में कानून व्यवस्था के हालात हैं कि प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए नौतपे के बीच इस तपती धूप में डीजीपी के दरवाजे पर दीन-हीन लोगों को बैठना पड़ रहा है.

किरोड़ी लाल मीणा को डीजीपी के घर के बाहर क्यों देना पड़ा धरना

जयपुर. जयपुर जिले के कोटखावदा में एक ही परिवार के चार लोगों को गाड़ी से कुचलने के मामले और आमेर में बंजारा परिवार के लोगों को जमीन से बेदखल करने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं होने और कार्रवाई नहीं होने के विरोध में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा डीजीपी आवास पहुंचे. दोपहर की तपती धूप के बीच मीणा ई-रिक्शा में सवार होकर पीड़ित परिवारों को साथ लेकर डीजीपी आवास के सामने पहुंचे और दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने तक वहीं डटे रहने की चेतावनी दी, तो पुलिस अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए.

कोटखावदा में चार लोगों को कुचलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और आमेर में बंजारा समाज के लोगों को बेदखल करने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा डीजीपी आवास के बाहर से रवाना हुए. इससे पहले दोनों मामलों में पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उन्होंने फोन पर डीजीपी से भी बात की. डीजीपी आवास के बाहर मीडिया से बातचीत में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि दो मामलों में पीड़ित परिवार के लोगों के साथ वे डीजीपी आवास पर पहुंचे हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है.

पढ़ेंः Rajasthan Paper Leak case : ईडी ने किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज, किरोड़ी मीणा ट्वीट कर बोले- ईडी मुंह से खाए हुए को नाक से निकाल लेगी

मीणा बोले, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो, तो एसपी दर्ज करेगा. कोटखावदा में एसपी भी मौके पर हैं. फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. परिवार में एकमात्र बच्ची बची है. उसे पुलिस कह रही है कि पहले परिजनों के शव का दाह संस्कार करो, उसके बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करेंगे. मीणा बोले, दूसरा मामला यह है कि कूकस में एक बड़ी होटल है. उस होटल मालिक ने बंजारा समाज के 30 परिवारों को उजाड़कर भगा दिया. वे वहां से दूर आकर बस गए. इसके बाद 20 मई को बदमाश पहुंचे और बंजारा समाज के लोगों के साथ मारपीट की और धमकी दी कि तीन दिन में जगह खाली कर देना वरना तबाह कर देंगे. जबकि ये लोग 30 साल से वहां रह रहे हैं.

पढ़ेंः Kirori Lal Meena Protest : तीसरे दिन भी धरना जारी, बाघेश्वर धाम को लेकर मीणा की चुटकी...कही ये बात

तपती धूप में डीजीपी के दरवाजे पर बैठना पड़ रहा हैः मीणा ने कहा कि इन दोनों मामलों की लिखित रिपोर्ट हम लेकर आए हैं. मेरी डीजीपी से फोन पर बात हुई है. उन्होंने यह कहा है कि दोनों मुकदमें दर्ज होंगे. उन्होंने कहा कि दोनों मुकदमे दर्ज होने के बाद ही वे डीजीपी आवास से जाएंगे. यह राजस्थान में कानून व्यवस्था के हालात हैं कि प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए नौतपे के बीच इस तपती धूप में डीजीपी के दरवाजे पर दीन-हीन लोगों को बैठना पड़ रहा है.

Last Updated : May 22, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.