ETV Bharat / state

कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा जयपुर का करधनी इलाका

जयपुर का करधनी थाना इलाका कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां अब तक 6 कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल चुके हैं. छठवां कोरोना मरीज बुधवार को सामने आया.

Corona Hotspot in Jaipur, जयपुर न्यूज़
जयपुर का करधनी थाना इलाका बन रहा नया कोरोना हॉट स्पॉट
author img

By

Published : May 14, 2020, 10:21 AM IST

जयपुर. जिले के करधनी थाना इलाके में कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब यहां के गोकुलपुरा में रामदेव नगर के अंदर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है. करधनी थाना इलाके में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने का 28 दिन में ये छठवां मामला है.

करधनी थाना एसआई प्रह्लाद सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति कालवाड रोड पर सब्जी का ठेला लगाता था. ये व्यक्ति 11 मई को नगर निगम में पास बनवाने गया था. यहां नगर निगम के कर्मियों के कहने पर इसने अपनी कोरोना जांच करवाने के लिए सैंपल दिया. इसके बाद घर वापस आकर सब्जी का ठेला लगाने लग गया.

पढ़ें: लॉकडाउन में भी करोड़पति बना आवासन मण्डल, 23 सम्पत्तियां बेचकर मिला 3 करोड़ 65 लाख का राजस्व

एसआई प्रह्लाद सिंह के मुताबिक कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने करधनी थाने को सूचना दी. इसके बाद करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई, एसीपी अमित सिंह और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और इस व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की. इसके रामदेव नगर में होने की जानकारी मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने इसे जयपुर के एक निजी अस्पताल में भिजवाया. साथ ही इसके परिवार के तीन सदस्यों को घर पर ही आइसोलेट किया गया. वहीं, करधनी थाना पुलिस ने एसीपी कविंद्र सिंह सागर के निर्देश पर पूरी कॉलोनी सहित आस-पास के क्षेत्र को सील कर अघोषित कर्फ्यू लगा दिया है.

पढ़ें: Special : गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही जयपुर की जनता रसोई

बता दें कि मंगलवार को भी करधनी थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला था. इससे पहले शेखावत मार्ग पर जीण माता नगर में एक सब्जी वाले की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली थी. इस तरह करधनी थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.

जयपुर. जिले के करधनी थाना इलाके में कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब यहां के गोकुलपुरा में रामदेव नगर के अंदर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है. करधनी थाना इलाके में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने का 28 दिन में ये छठवां मामला है.

करधनी थाना एसआई प्रह्लाद सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति कालवाड रोड पर सब्जी का ठेला लगाता था. ये व्यक्ति 11 मई को नगर निगम में पास बनवाने गया था. यहां नगर निगम के कर्मियों के कहने पर इसने अपनी कोरोना जांच करवाने के लिए सैंपल दिया. इसके बाद घर वापस आकर सब्जी का ठेला लगाने लग गया.

पढ़ें: लॉकडाउन में भी करोड़पति बना आवासन मण्डल, 23 सम्पत्तियां बेचकर मिला 3 करोड़ 65 लाख का राजस्व

एसआई प्रह्लाद सिंह के मुताबिक कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने करधनी थाने को सूचना दी. इसके बाद करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई, एसीपी अमित सिंह और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और इस व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की. इसके रामदेव नगर में होने की जानकारी मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने इसे जयपुर के एक निजी अस्पताल में भिजवाया. साथ ही इसके परिवार के तीन सदस्यों को घर पर ही आइसोलेट किया गया. वहीं, करधनी थाना पुलिस ने एसीपी कविंद्र सिंह सागर के निर्देश पर पूरी कॉलोनी सहित आस-पास के क्षेत्र को सील कर अघोषित कर्फ्यू लगा दिया है.

पढ़ें: Special : गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही जयपुर की जनता रसोई

बता दें कि मंगलवार को भी करधनी थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला था. इससे पहले शेखावत मार्ग पर जीण माता नगर में एक सब्जी वाले की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली थी. इस तरह करधनी थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.