जयपुर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है. इसमें 25 लोगों के नाम शामिल हैं. इस संबंध में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आदेश जारी किया है.
पीसीसी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव प्रबंधन समिति में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, तारानगर विधायक नरेंद्र बुढानिया, प्रभारी महासचिव जियाउर रहमान, गंगानगर जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, विधायक डूंगरराम गेदर, सोहनलाल नायक, शिमला देवी, विनोद गोठवाल, अमित चाचान, अभिमन्यु पूनिया को इस समिति में शामिल किया है.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री विनोद लीलावाली, पूर्व मंत्री करतार सिंह कंग, पीसीसी उपाध्यक्ष भरत राम मेघवाल, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़, केशकाल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, पीसीसी सदस्य युवरेंद्र सिंह युवी, पूर्व विधायक सोना देवी बावरी, सचिव रमा सेवी बावरी, श्रीकरणपुर प्रधान गोमदेवी, पदमपुर प्रधान सुशीला पूनिया, श्रीकरणपुर चेयरमैन रमेश कुमार बंसल और पदमपुर चेयरमैन रूबी मिगलानी को चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के श्रीगंगानगर जिलाध्यक्षों को भी इस समिति में जगह दी गई है.
कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण निरस्त हुआ चुनाव: प्रदेश में 200 सीट पर चुनाव होने थे. लेकिन श्रीकरणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के चलते इस सीट पर चुनाव निरस्त कर दिया गया था. अब यहां 5 जनवरी को चुनाव होगा. जिसके लिए कांग्रेस ने गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर को मैदान में उतारा है.