ETV Bharat / state

Kalash Kavad Yatra : हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी छोटी काशी, भाजपा ने सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज - Rajasthan Hindi news

छोटी काशी जयपुर शनिवार को हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी. शहर की सबसे बड़ी कलश-कावड़ यात्रा बड़ी चौपड़ से रवाना होकर किशनपोल बाजार स्थित निहालेश्वर महादेव और फासी काट महादेव मंदिर पहुंची. इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ कदम बढ़ाने को लेकर तंज कसा.

Kalash Kavad Yatra
कलश कावड़ यात्रा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 4:21 PM IST

महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी छोटी काशी.

जयपुर. सावन के महीने में शनिवार को जयपुर की सबसे बड़ी कलश-कावड़ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में 3100 महिलाएं और 1100 कावड़िए शामिल हुए. ढोल-नगाड़े की गूंज, भगवान शिव की सजीव झांकी, हाथी-ऊंट-घोड़े के लवाजमे के साथ बड़ी चौपड़ से रवाना हुई इस कलश-कावड़ यात्रा में बीजेपी के कई कद्दावर नेता भी शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ कदम बढ़ाने को लेकर तंज कसा.

भाजपा ने कांग्रेस को सबक सिखाया : यात्रा के आयोजनकर्ता संजय जायसवाल ने बताया कि इस कलश-कावड़ यात्रा में 3100 महिलाएं कलश के साथ और 1100 कावड़िए शामिल हुए. इस यात्रा में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने सावन महीने में शिव भक्त बहनों को नमन करते हुए कहा कि हर-हर महादेव के जयकारे के साथ गुलाबी नगरी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई है. ये मातृशक्ति की ताकत का प्रदर्शन है. उन्होंने कांग्रेस पर सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर कदम बढ़ाने को लेकर तंज कसाते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने कांग्रेस को सबक सिखा दिया.

Kalash Kavad Yatra
गुलाबी नगरी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई

पढ़ें. शिव पुराण महाकथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा, 3100 से अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर हुईं शामिल

तुष्टिकरण की नीति भारत में नहीं चलने वाली: उन्होंने आरोप लगाया कि जो कांग्रेस पार्टी आज तक हिंदू विरोधी थी, वही कांग्रेस के नेता आज जनेऊ धारी बनकर गंगा आरती करते हैं. भगवान उन्हें भी सद्बुद्धि दें, लेकिन पाखंडी की तरह नहीं. श्रद्धा भावना से महादेव के दरबार में जो भी आएगा उसका भला महादेव करेंगे. इस दौरान मौजूद रहे शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनवाकर, धारा 370 हटाकर सनातन संस्कृति का सम्मान किया और कांग्रेस को बताया कि तुष्टिकरण की नीति भारत में नहीं चलने वाली. उन्हें भी सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ बढ़ने को मजबूर होना पड़ा, लेकिन ये भारत की जनता सब जानती है. ये जनता ही संस्कृति का सम्मान करने वालों का गौरव बढ़ाएगी.

गलता धाम के पवित्र जल से अभिषेक : इस कलश यात्रा में शामिल हुई सभी महिलाएं एक जैसे परिधान में मंगल गान करती हुए शामिल हुईं. कलश-कावड़ यात्रा बड़ी चौपड़ से रवाना होकर किशनपोल बाजार स्थित निहालेश्वर महादेव और फासी काट महादेव मंदिर पहुंची. यहां भगवान शिव का गलता धाम के पवित्र जल से अभिषेक किया गया. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, ग्रेटर नगर निगम उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित कई बीजेपी के नेताओं ने भी कलश-कावड़ यात्रा का स्वागत सत्कार किया.

महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी छोटी काशी.

जयपुर. सावन के महीने में शनिवार को जयपुर की सबसे बड़ी कलश-कावड़ यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में 3100 महिलाएं और 1100 कावड़िए शामिल हुए. ढोल-नगाड़े की गूंज, भगवान शिव की सजीव झांकी, हाथी-ऊंट-घोड़े के लवाजमे के साथ बड़ी चौपड़ से रवाना हुई इस कलश-कावड़ यात्रा में बीजेपी के कई कद्दावर नेता भी शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ कदम बढ़ाने को लेकर तंज कसा.

भाजपा ने कांग्रेस को सबक सिखाया : यात्रा के आयोजनकर्ता संजय जायसवाल ने बताया कि इस कलश-कावड़ यात्रा में 3100 महिलाएं कलश के साथ और 1100 कावड़िए शामिल हुए. इस यात्रा में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने सावन महीने में शिव भक्त बहनों को नमन करते हुए कहा कि हर-हर महादेव के जयकारे के साथ गुलाबी नगरी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई है. ये मातृशक्ति की ताकत का प्रदर्शन है. उन्होंने कांग्रेस पर सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर कदम बढ़ाने को लेकर तंज कसाते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने कांग्रेस को सबक सिखा दिया.

Kalash Kavad Yatra
गुलाबी नगरी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई

पढ़ें. शिव पुराण महाकथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा, 3100 से अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर हुईं शामिल

तुष्टिकरण की नीति भारत में नहीं चलने वाली: उन्होंने आरोप लगाया कि जो कांग्रेस पार्टी आज तक हिंदू विरोधी थी, वही कांग्रेस के नेता आज जनेऊ धारी बनकर गंगा आरती करते हैं. भगवान उन्हें भी सद्बुद्धि दें, लेकिन पाखंडी की तरह नहीं. श्रद्धा भावना से महादेव के दरबार में जो भी आएगा उसका भला महादेव करेंगे. इस दौरान मौजूद रहे शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनवाकर, धारा 370 हटाकर सनातन संस्कृति का सम्मान किया और कांग्रेस को बताया कि तुष्टिकरण की नीति भारत में नहीं चलने वाली. उन्हें भी सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ बढ़ने को मजबूर होना पड़ा, लेकिन ये भारत की जनता सब जानती है. ये जनता ही संस्कृति का सम्मान करने वालों का गौरव बढ़ाएगी.

गलता धाम के पवित्र जल से अभिषेक : इस कलश यात्रा में शामिल हुई सभी महिलाएं एक जैसे परिधान में मंगल गान करती हुए शामिल हुईं. कलश-कावड़ यात्रा बड़ी चौपड़ से रवाना होकर किशनपोल बाजार स्थित निहालेश्वर महादेव और फासी काट महादेव मंदिर पहुंची. यहां भगवान शिव का गलता धाम के पवित्र जल से अभिषेक किया गया. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, ग्रेटर नगर निगम उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित कई बीजेपी के नेताओं ने भी कलश-कावड़ यात्रा का स्वागत सत्कार किया.

Last Updated : Aug 26, 2023, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.