जयपुर. राजधानी को आईएएस जोगा राम के रूप में नया जिला कलेक्टर मिल गया है. कार्मिक विभाग ने देर रात 6 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की, जिसमें हाल ही में जयपुर कलेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए जगरूप सिंह यादव की जगह खाली चल रही थी. जयपुर जिला कलेक्टर के पद पर भरतपुर जिला कलेक्टर कार्यरत डॉक्टर जोगा राम को लगाया गया है. जोगा राम इससे पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी रह चुके हैं.
कार्मिक विभाग की तरफ से जारी की गई सूची के अनुसार विकास सीताराम भाले को संभागीय आयुक्त उदयपुर से संभागीय आयुक्त और आयुक्त देवस्थान उदयपुर, अरुणा राजोरिया को स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह जयपुर, नन्नू मल पहाड़िया को विशिष्ट शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग से आयुक्त सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग पदेन विशेष शासन सचिव राजस्थान जयपुर, सूची त्यागी को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव निशक्तजन राजस्थान से मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, हिमांशु गुप्ता को अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रिपा जयपुर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर, नथमल डिडेल को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर, वहीं डॉक्टर जोगा राम को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जयपुर लगाया है.
वहीं आईएएस राजेश्वर सिंह को नवीन पदनाम अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास और पंचायत राज स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह के स्थान पर स्थित मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राजस्थान जयपुर, नरेश कुमार ठकराल आईएस को नवीन पद मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर के स्थान पर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग कल्याण राजस्थान किया गया है.
बता दें कि हाल ही में 2 दिन पहले जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव सेवानिवृत्त हुए थे, उसके बाद से यह पद खाली चल रहा था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि यहां पर गहलोत सरकार किसी युवा चेहरे को जिला कलेक्टर के रूप में जिम्मेदारी दे सकती हैं. सरकार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में कुशल नेतृत्व के रूप में काम करने वाले और मौजूदा भरतपुर जिला कलेक्टर जोगाराम को जयपुर जिले की कमान सौंपी है. मूलतः बाड़मेर जिले के रहने वाले जोगा राम अपने शांत स्वभाव और कुशल नेतृत्व के रूप में अपनी अलग पहचान रखते हैं.