कालवाड़ (जयपुर). शहर की जोबनेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 माह पहले घरों में तोड़फोड़ मारपीट छेड़छाड़ के मामले में फरार दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया है. जोबनेर थाने में एक परिवादी लाला राम जाट ने मामला दर्ज कराया और बताया कि करीब 17 माह पहले दिनांक 31/3/2019 रात को 11 बजे के करीब 15 से 20 लोग घर पर आकर महिलाओं से मारपीट और छेड़खानी करने लगे.
साथ ही बदमाशों ने महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें और उनके जेवर आदि छीन कर भाग गए. जिस पर जोबनेर थाना ने मामला दर्ज कर लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू की. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में सांभर डिप्टी एसपी राज कंवर, जोबनेर थानाधिकारी हितेश खांडल ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
वहीं, टीम के अथक प्रयास और मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12 सितंबर 2020 को फरार मुजरिम हिस्ट्रीशीटर (1) कैलाश धायल उम्र 35 साल निवासी धायलो की ढाणी बस्सी पुरा, (2) सुंदर चोपड़ा जाति जाट उम्र 30 साल निवासी एचरो की ढाणी भैसलाना से दोनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया.
पढ़ें- जैसलमेर के 417 वर्ग किलोमीटर में वेदांता करेगी तेल और गैस की खोजः अतिरिक्त मुख्य सचिव
थानाधिकारी हितेश खांडल ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ में बताया कि आरोपी कैलाश धायल के खिलाफ करीब 14 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. वहीं आरोपी सुंदर चोपड़ा पर जोबनेर रेनवाल थानों में तीन मामले दर्ज हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया.