ETV Bharat / state

Protest in Jaipur : बेरोजगार युवाओं ने किया कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव, की ये मांग

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 3:40 PM IST

बेरोजगार युवाओं ने विभिन्न भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग को (Protest in Jaipur At RSSB) लेकर सोमवार को जयपुर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया. उन्होंने सरकार के सामने रिजल्ट जारी करने सहित कई मांगें रखी हैं.

Jobless Youths Protest in Jaipur
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव
बेरोजगार युवाओं ने रखी ये मांगें..

जयपुर. पीटीआई, प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को बेरोजगार युवाओं ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया. यहां बोर्ड अध्यक्ष ने उन्हें कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह जारी करने का आश्वासन दिया. इस दौरान कर्मचारी चयन बोर्ड में स्टाफ की कमी के चलते परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी की बात निकलकर आई, जिसे दूर करने की मांग बेरोजगार युवाओं ने उठाई है.

प्रदेश के युवा पहले भर्तियों को लेकर, फिर भर्ती परीक्षा आयोजित करने को लेकर और अब परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शनरत हैं. इस क्रम में सोमवार को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया.

पढ़ें. Upen Yadav to Government: पेपर लीक पर सख्त कानून लाए सरकार, नहीं तो चुनाव में परिणाम भुगतने होंगे

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि आज कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया गया है. युवाओं की जायज मांगों को यदि पूरा नहीं किया जाता है तो इस चुनावी वर्ष में कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद उपेन ने बताया कि कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह जारी कर दिए जाने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने बेरोजगारों के सामने स्टाफ की कमी की भी बात रखी. ऐसे में बेरोजगारों ने राज्य सरकार से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि बोर्ड लंबित चल रहे परिणामों को जल्द जारी कर सके.

पीटीआई भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों ने बताया कि 25 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद 21 अक्टूबर को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. इसके बाद 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है.

लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों ने बताया कि 11 सितंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. इसके दस्तावेज सत्यापन 29 नवंबर को किए जा चुके हैं. इसके बाद 2 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन बोर्ड की ओर से अब तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

पढ़ें. बेरोजगारों ने किया विधानसभा का घेराव, उपेन बोले-जब तक न्याय नहीं मिलेगा,पीछा नहीं छोड़ेंगे

लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों ने बताया कि बीते साल 28 और 29 जून को हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 28 सितंबर को जारी कर दिया गया था. इस पर दोगुने अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. इसे भी 5 महीने बीत चुके हैं. लेकिन अब तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

फायरमैन भर्ती परीक्षा : उन्होंने बताया कि अगस्त 2021 में निकाली गई भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जनवरी 2022 को आयोजित हुई थी. इसके बाद 6 महीने तक फिजिकल परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ा. हाल ही में फिजिकल की प्रक्रिया पूरी हुई है. अब फायरमैन अभ्यर्थी फाइनल रिजल्ट के इंतजार में भटक रहे हैं.

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा : इसके अलावा 18 जून को आयोजित हुई भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट 31 अगस्त को जारी कर दिया गया था. वहीं दस्तावेज सत्यापन का काम 7 नवंबर को पूरा हुआ. अभ्यर्थियों का आरोप है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 800 जनरल अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम को रोक रखा है. ऐसे में अभ्यर्थियों ने सामान्य प्रक्रिया लागू कर वंचितों का परिणाम जारी करने की मांग की है.

पढ़ें. Paper Leak in Rajasthan: पेपर लीक नहीं रूके, तो चुनाव में नेताओं का भविष्य करेंगे लीक: उपेन यादव

भर्ती परिणाम जारी करने के अलावा अन्य प्रमुख मांगें :
1. पेपरलीक के सरगनाओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
2. विधानसभा सत्र में पेपरलीक के लिए उम्र कैद की सजा के कानून का प्रावधान किया जाए.
3. आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए राजपासा या रासुका का लागू किया जाए.
4. बजट में सभी विभागों में नई भर्तियां ज्यादा से ज्यादा निकाली जाए.
5. युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाए.
6. प्रदेश की भर्तियों में प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए.

बेरोजगार युवाओं ने रखी ये मांगें..

जयपुर. पीटीआई, प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को बेरोजगार युवाओं ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया. यहां बोर्ड अध्यक्ष ने उन्हें कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह जारी करने का आश्वासन दिया. इस दौरान कर्मचारी चयन बोर्ड में स्टाफ की कमी के चलते परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी की बात निकलकर आई, जिसे दूर करने की मांग बेरोजगार युवाओं ने उठाई है.

प्रदेश के युवा पहले भर्तियों को लेकर, फिर भर्ती परीक्षा आयोजित करने को लेकर और अब परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शनरत हैं. इस क्रम में सोमवार को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया.

पढ़ें. Upen Yadav to Government: पेपर लीक पर सख्त कानून लाए सरकार, नहीं तो चुनाव में परिणाम भुगतने होंगे

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि आज कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया गया है. युवाओं की जायज मांगों को यदि पूरा नहीं किया जाता है तो इस चुनावी वर्ष में कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद उपेन ने बताया कि कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह जारी कर दिए जाने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने बेरोजगारों के सामने स्टाफ की कमी की भी बात रखी. ऐसे में बेरोजगारों ने राज्य सरकार से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि बोर्ड लंबित चल रहे परिणामों को जल्द जारी कर सके.

पीटीआई भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों ने बताया कि 25 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद 21 अक्टूबर को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. इसके बाद 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है.

लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों ने बताया कि 11 सितंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. इसके दस्तावेज सत्यापन 29 नवंबर को किए जा चुके हैं. इसके बाद 2 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन बोर्ड की ओर से अब तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

पढ़ें. बेरोजगारों ने किया विधानसभा का घेराव, उपेन बोले-जब तक न्याय नहीं मिलेगा,पीछा नहीं छोड़ेंगे

लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों ने बताया कि बीते साल 28 और 29 जून को हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 28 सितंबर को जारी कर दिया गया था. इस पर दोगुने अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. इसे भी 5 महीने बीत चुके हैं. लेकिन अब तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.

फायरमैन भर्ती परीक्षा : उन्होंने बताया कि अगस्त 2021 में निकाली गई भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जनवरी 2022 को आयोजित हुई थी. इसके बाद 6 महीने तक फिजिकल परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ा. हाल ही में फिजिकल की प्रक्रिया पूरी हुई है. अब फायरमैन अभ्यर्थी फाइनल रिजल्ट के इंतजार में भटक रहे हैं.

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा : इसके अलावा 18 जून को आयोजित हुई भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट 31 अगस्त को जारी कर दिया गया था. वहीं दस्तावेज सत्यापन का काम 7 नवंबर को पूरा हुआ. अभ्यर्थियों का आरोप है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 800 जनरल अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम को रोक रखा है. ऐसे में अभ्यर्थियों ने सामान्य प्रक्रिया लागू कर वंचितों का परिणाम जारी करने की मांग की है.

पढ़ें. Paper Leak in Rajasthan: पेपर लीक नहीं रूके, तो चुनाव में नेताओं का भविष्य करेंगे लीक: उपेन यादव

भर्ती परिणाम जारी करने के अलावा अन्य प्रमुख मांगें :
1. पेपरलीक के सरगनाओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
2. विधानसभा सत्र में पेपरलीक के लिए उम्र कैद की सजा के कानून का प्रावधान किया जाए.
3. आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए राजपासा या रासुका का लागू किया जाए.
4. बजट में सभी विभागों में नई भर्तियां ज्यादा से ज्यादा निकाली जाए.
5. युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाए.
6. प्रदेश की भर्तियों में प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए.

Last Updated : Feb 6, 2023, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.