जयपुर. जम्मू-कश्मीर के पुलबामा में हुए आतंकी हमले पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नेताओं ने इसे पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों की कायराना हरकत करार देते हुए मोदी सरकार द्वारा इसका कड़ा जवाब देने की बात कही.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज और विधायक रामलाल शर्मा ने इस घटना को सबसे वीभत्स बताते हुए इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही है. साथ ही यह भी विश्वास जताया है कि जिस तरह मोदी सरकार ने पूर्व में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए पड़ोसी मुल्क को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था. ठीक उसी तरह इस घटना के पीछे जिनका हाथ है. उन्हें भी उसका सबक सिखाया जाएगा.
वहीं भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रमुख आनंद शर्मा चुनाव विभाग के सह संयोजक राजेश चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर दीपक भाकर ने भी जम्मू-कश्मीर में हुई इस आतंकी घटना की निंदा की है. इनके अनुसार देश के जवानों की शहादत का बदला मोदी सरकार जरूर लेगी. साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.