ETV Bharat / state

जेके लोन अस्पताल में हो सकेगी ब्रेन और नर्व की जांच

राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में अब ब्रेन और नर्व की जांच भी हो सकेगी. पहले इन जांचो के लिए बच्चों को एस एम एस अस्पताल ले जाया जाता था.

जेके लोन अस्पताल में होगी ब्रेन और नर्व की जांच
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 3:22 PM IST

जयपुर. बच्चों की नर्व और ब्रेन की जांच के लिए एस एम एस अस्पताल में भेजा जाता था. लंबी लाइन में लगना होता थी. जिससे बच्चों को समस्या होती थी, लेकिन अब जेके लोन अस्पताल में ही यह जांच हो सकेगी.

जेके लोन अस्पताल में होगी ब्रेन और नर्व की जांच

दरअसल जेके लोन अस्पताल में बेरा टेस्ट यानी ब्रेनस्टेम एवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री और एनसीवी यानी नर्व कंडक्शन वेलोसिटी के मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं.वहीं ब्रेन टेस्ट उन बच्चों का होता है जो सुन नहीं पाते हैं. वहीं एनसीवी टेस्ट उन बच्चों का होता है जो तंत्रिका रोग से पीड़ित हैं, लेकिन अब यह सभी जाति जेकेलोन में उपलब्ध रहेगी और बच्चों को एस एम एस अस्पताल नहीं जाना होगा.

ईसीजी और ईईजी होगा शिफ्ट

जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि जहां अस्पताल में ब्रेन और नर्व की जांच 2 से 3 दिन में शुरू हो जाएगी. वहीं अस्पताल में स्थित ईसीजी और ईईजी को भी अस्पताल के तीसरे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया जा रहा है, क्योंकि तीसरे फ्लोर तक बच्चों को ले जाना काफी मुश्किल होता था.

जयपुर. बच्चों की नर्व और ब्रेन की जांच के लिए एस एम एस अस्पताल में भेजा जाता था. लंबी लाइन में लगना होता थी. जिससे बच्चों को समस्या होती थी, लेकिन अब जेके लोन अस्पताल में ही यह जांच हो सकेगी.

जेके लोन अस्पताल में होगी ब्रेन और नर्व की जांच

दरअसल जेके लोन अस्पताल में बेरा टेस्ट यानी ब्रेनस्टेम एवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री और एनसीवी यानी नर्व कंडक्शन वेलोसिटी के मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं.वहीं ब्रेन टेस्ट उन बच्चों का होता है जो सुन नहीं पाते हैं. वहीं एनसीवी टेस्ट उन बच्चों का होता है जो तंत्रिका रोग से पीड़ित हैं, लेकिन अब यह सभी जाति जेकेलोन में उपलब्ध रहेगी और बच्चों को एस एम एस अस्पताल नहीं जाना होगा.

ईसीजी और ईईजी होगा शिफ्ट

जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि जहां अस्पताल में ब्रेन और नर्व की जांच 2 से 3 दिन में शुरू हो जाएगी. वहीं अस्पताल में स्थित ईसीजी और ईईजी को भी अस्पताल के तीसरे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया जा रहा है, क्योंकि तीसरे फ्लोर तक बच्चों को ले जाना काफी मुश्किल होता था.

Intro:राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में अब ब्रेन और नर्व की जांच भी हो सकेगी पहले इन जांचो के लिए बच्चों को एस एम एस अस्पताल ले जाया जाता था


Body:इससे पहले बच्चों की कुछ जांचो के लिए जेके लोन अस्पताल से s.m.s. अस्पताल भेजा जाता था यह दूरी बच्चों के लिए काफी परेशानी वाली होती थी वही पहले से ही एस एम एस अस्पताल में नर्व और ब्रेन की जांच के लिए लंबी लाइन में लगना होता था जिससे बच्चों को काफी परेशानी होती थी लेकिन अब जेके लोन अस्पताल में ही यह जांच हो सकेगी दरअसल जेके लोन अस्पताल में बेरा टेस्ट यानी ब्रेनस्टेम एवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री और एनसीवी यानी नर्व कंडक्शन वेलोसिटी के मरीज बड़ी संख्या में सामने आते है बेरा टेस्ट उन बच्चों का होता है जो सुन नहीं पाते हैं तो वही एनसीवी टेस्ट उन बच्चों का होता है जो तंत्रिका रोग से पीड़ित हैं लेकिन अब यह सभी जाति जेकेलोन में उपलब्ध रहेगी और बच्चों को एस एम एस अस्पताल नहीं जाना होगा

ईसीजी और ईईजी होगा शिफ्ट

जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि जहां अस्पताल में ब्रेन और नर्व की जांच 2 से 3 दिन में शुरू हो जाएगी वहीं अस्पताल में स्थित ईसीजी और ईईजी को भी अस्पताल के तीसरे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया जा रहा है क्योंकि तीसरे फ्लोर तक बच्चों को ले जाना काफी मुश्किल होता था

बाईट-डॉ अशोक गुप्ता, अधीक्षक जे के लोन


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.