कालवाड़ (जयपुर). राजधानी के झोटवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली कैपिटल्स और किंग इलेवन पंजाब मैच पर सट्टा लगा रहे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का किया खुलासा. झोटवाड़ा पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ कर लाखों रुपए का हिसाब-किताब मैच में काम में लिए गए उपकरण बरामद किए हैं. जिसमें लाइन अटैची, लैपटॉप, टीवी, मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के रिकॉर्डर, मोबाइल चार्जर रजिस्टर आदि है.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि, आईपीएल क्रिकेट मैच ऑनलाइन सट्टा लगाकर सटोरियों की जानकारी मिली थी. 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच हो रहा था. डीजीपी के निर्देशन में एडिशनल पश्चिम डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के सुपर विजन के तहत झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की.
टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की. मुखबिर की सूचना पर वर्धमान अपार्टमेंट के फ्लैट के कमरा नंबर 1002 में कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस द्वारा सर्च वारंट पर वर्धमान बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर टीम ने डोरबेल बजाई तो सटोरियों में से एक व्यक्ति ने आकर दरवाजा खोला. पुलिस ने जब नाम पता पूछा तो सटोरिए ने मनीष कुमार बताया.
ये पढ़ें: अलवर में प्रतिदिन 100 से अधिक ऑक्सीजन के सिलेंडर की होती है खपत, जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी
जब पुलिस ने अंदर कमरे में देखा तो कमरे में तीन व्यक्ति और बैठे थे. बैठे हुए व्यक्तियों को पुलिस ने हिदायत देकर इधर-उधर नहीं जाने दिया. वहीं पूरा कमरा सर्च किया. चेक करने पर आईपीएल मैच चल रहा था, दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में सटोरिए अपने उपकरणों से सट्टा लगा रहे थे. उपकरणों में ऑनलाइन अटैची से अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर सट्टा लगा रहे थे.
पुलिस ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया. जिनके नाम मनीष कुमार, अनिल सैनी, बादल सिंह और अभिषेक है. साथ ही पुलिस ने सारा सामान भी जब्त कर लिया. इसके साथ ही सटोरियों के कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपए भी बरामद किए.
ये पढ़ें: अलवरः बानसूर पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार
इसके बाद थानाधिकारी विक्रम सिंह ने थाने लाकर उनसे कड़ी पूछताछ की. जिसमें सटोरियों ने बताया कि, उनके पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं है. वहीं पर रुपए दांव लगाकर मैच पर सट्टा खेलते थे. पूछताछ में बताया कि दिल्ली से उन्होंने ऑनलाइन लाइन ले रखी है. जिसका नाम तोता लाइन है. जो मैच के पैसे जीते थे, उनको हवाला के थ्रू लेते थे. पुलिस उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.