ETV Bharat / state

राजधानी में फिर चला JDA का पीला पंजा, 20 बीघा जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त - jaipur news in hindi

राजधानी जयपुर के सांगानेर तहसील क्षेत्र में विवादित जमीन पर किये गए अवैध निर्माण को मंगलवार को जेडीए का पीला पंजा चला. यहां 20 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. विजिलेंस टीम और क्षेत्रीय थाना पुलिस की मदद से यहां हो रहे निर्माण को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है.

JDA action, jaipur news in hindi, जयपुर में JDA की कार्रवाई, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, rajasthan news in hindi, JDA takes action, JDA action encroachment
राजधानी में फिर चला JDA का पीला पंजा
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:12 PM IST

जयपुर. राजधानी में जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पृथ्वीराज नगर दक्षिण जोन में करीब 20 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. ग्राम गोलियावास में अवैध रूप से बाउंड्री वॉल और अन्य निर्माण कर लिया गया था जिन्हें जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया है.

राजधानी में फिर चला JDA का पीला पंजा

ये कार्रवाई उपायुक्त पी आर एन साउथ, पदस्थापित तहसीलदार, अमीन, उप नियंत्रक प्रवर्तन प्रथम, चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी, पीआरएन साउथ, मुहाना थाना पुलिस और प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए प्रशासन द्वारा नियमित रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में सांगानेर तहसील में जेडीए और प्राइवेट पार्टी के बीच विवादित जमीन पर बिना अनुमति निर्माण किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, चुनावी रंजिश का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें: गौ संरक्षण व संवर्धन अधिनियम संशोधन के विरोध में VHP ने राज्यपाल को लिखा पत्र, दी आंदोलन करने की चेतावनी

शिकायत प्राप्त होने के बाद मंगलवार को विजिलेंस टीम की ओर से जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. वहीं, अब प्रयास किया जा रहे हैं कि जिन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है उन्हें किसी उपयोग में लिया जाए ताकि दोबारा वहां अतिक्रमण की संभावना ना हो. बहरहाल, जेडीए क्षेत्राधिकार की कई जमीनों पर कार्रवाई के बावजूद बार-बार अतिक्रमण होते रहे हैं. ऐसे में अब जेडीए प्रशासन इस तरह की जमीनों को उपयोग में लेने की कवायद भी शुरू करेगा.

जयपुर. राजधानी में जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पृथ्वीराज नगर दक्षिण जोन में करीब 20 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. ग्राम गोलियावास में अवैध रूप से बाउंड्री वॉल और अन्य निर्माण कर लिया गया था जिन्हें जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया है.

राजधानी में फिर चला JDA का पीला पंजा

ये कार्रवाई उपायुक्त पी आर एन साउथ, पदस्थापित तहसीलदार, अमीन, उप नियंत्रक प्रवर्तन प्रथम, चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी, पीआरएन साउथ, मुहाना थाना पुलिस और प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए प्रशासन द्वारा नियमित रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में सांगानेर तहसील में जेडीए और प्राइवेट पार्टी के बीच विवादित जमीन पर बिना अनुमति निर्माण किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, चुनावी रंजिश का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें: गौ संरक्षण व संवर्धन अधिनियम संशोधन के विरोध में VHP ने राज्यपाल को लिखा पत्र, दी आंदोलन करने की चेतावनी

शिकायत प्राप्त होने के बाद मंगलवार को विजिलेंस टीम की ओर से जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. वहीं, अब प्रयास किया जा रहे हैं कि जिन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है उन्हें किसी उपयोग में लिया जाए ताकि दोबारा वहां अतिक्रमण की संभावना ना हो. बहरहाल, जेडीए क्षेत्राधिकार की कई जमीनों पर कार्रवाई के बावजूद बार-बार अतिक्रमण होते रहे हैं. ऐसे में अब जेडीए प्रशासन इस तरह की जमीनों को उपयोग में लेने की कवायद भी शुरू करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.