जयपुर. जेडीए की ओर से अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने दिल्ली रोड कूकस में गुलमोहर गार्डन के पास स्टार फार्म हाउस में करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 13 के क्षेत्राधिकार में मुख्य दिल्ली रोड कूकस में गुलमोहर गार्डन के पास स्टार फार्म हाउस में रखवा 2.05 हेक्टयर में करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के ही कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल रोड, बाउंड्रीवाल, पिल्लर, छप्परनुमा कोटडिया, निर्माणाधीन स्ट्रक्चर, तारबंदी, पत्थलगड़ी और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए. जिसे जोन 13 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त करवा कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.
यह भी पढ़ें. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का राज्य में चरणबद्ध तरीके से होगा क्रियान्वयन : राज्यपाल
यह कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन 13 और जोन- 6 जेडीए में उपलब्ध जाब्ते, लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर की गई है. जेडीए को काफी समय से अवैध कॉलोनी बसाने की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
इसी तरह जेडीए की ओर से लगातार अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास विफल किए जा रहे हैं. जोन 10 जयसिंहपुरा खोर इलाके में भी कई जगह पर अवैध कालोनिया बसाई जा रही है, जहां पर पिछले दिनों जेडीए की ओर से कार्रवाई भी की गई थी लेकिन इसके बावजूद भी भू माफिया प्रवृत्ति के लोग अवैध कॉलोनी बसाकर चांदी कूट रहे हैं.