जयपुर. प्रदेश में धूम-धाम से मनाए जाने वाले त्यौहार जन्माष्टमी के अवकाश में राजस्थान सरकार ने आंशिक संशोधन किया है. 24 अगस्त को होने वाला सरकारी अवकाश के स्थान पर 23 अगस्त को घोषित किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने देर रात विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है.
पढ़ें- सरिस्का में जल्द ही लाया जा सकता है युवा मेल बाघ...
सरकारी कैलेंडर में जन्माष्टमी 24 अगस्त को है. प्रदेश की अधिकांश जगहों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शनिवार को ही मनाया जाएगा. प्रदेश भर के मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजनों में ठाकुर जी की झांकियां निकाली जाएंगी. उत्सव को लेकर मंदिरों में रंग-रोगन, साफ-सफाई व सजावट का काम शुरू हो गया है.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: अलवर के 17 सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए हुए नामांकन
पूरे प्रदेश में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसके अगले दिन नंदोत्सव मनाया जाएगा. कृष्ण जन्मोत्सव से तीन दिन तक शहर में उल्लास का महौल छाया रहेगा.