ETV Bharat / state

Jaipur Marathon : पगड़ी पहनकर विश्व रिकॉर्ड बनाने को दौड़े जयपुरराइट्स, अभिनेता सोनू सूद ने निभाया दो साल पुराना वादा

आज विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए जयपुरवासी पगड़ी पहनकर मैराथन में शामिल हुए. आयोजकों ने दावा किया कि करीब 5000 हजार लोग एक साथ पगड़ी पहनकर (Jaipurites ran wearing turban) दौड़े.

Jaipurites ran wearing turban
Jaipurites ran wearing turban
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 10:46 PM IST

पगड़ी पहनकर दौड़े जयपुरराइट्स

जयपुर. संस्कृति युवा संस्था की ओर से रविवार को जयपुर मैराथन का आयोजन किया गया. इस दौरान तकरीबन 50 हजार से अधिक जयपुरवासियों समेत अन्य स्थानों से आए धावकों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया. वहीं, आयोजकों ने दावा किया कि इस बार लगभग 5000 से अधिक लोगों ने पगड़ी पहनकर दौड़ लगाई, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है. इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और रणविजय के साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र भी पहुंचे थे. सोनू अपने फैन से मिलने उसके फास्टफूड के ठेले पर भी गए औऱ पावभाजी खाने के साथ दो साल पहले किया वादा निभाया. इस दौरान कई फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह मैराथन जयपुर को स्वच्छ रखने के लिए आयोजित की गई है और मैराथन के माध्यम से व्यक्ति खुद को फिट रख सकता है. मिश्र ने कहा कि इस मैराथन में काफी उत्साह देखने को मिला और हर वर्ग के धावक इसमें मौजूद थे. वहीं, फिल्म अभिनेता सोनू सूद कहा कि जयपुरवासियों ने एक मैसेज दिया है कि मैराथन के माध्यम से खुद को किस तरह से फिट रखा जा सकता है. हर शहर में इस तरह के मैराथन का आयोजन होना चाहिए, ताकि लोग खुद को फिट रख सके.

इसे भी पढ़ें - ड्रीम मैराथन में दौड़ा जयपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिखाई हरी झंडी

सोनू सूद ने कहा कि आज जिस तरह की लाइफ स्टाइल है उसमें लोगों को काफी स्ट्रेस का सामना करना पड़ता है, लेकिन खुद को फिट रखा जाए तो स्ट्रेस पर काबू पाया जा सकता है. इस मैराथन में देश विदेश से आए धावकों ने हिस्सा लिया और इस बार राजस्थान की एक अलग झलक भी इस मैराथन में देखने को मिली और लोग पगड़ी पहन कर जयपुर की सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई दिए. आयोजकों ने दावा किया है कि पहली बार 5000 से अधिक लोग पगड़ी पहन कर दौड़े जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है.

इधर, मैराथन की टॉर्च सेरेमनी के दौरान स्वच्छ भारत और फिट इंडिया का संदेश देते हुए प्री इवेंट्स का आगाज हुआ. इस मैराथन में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी शामिल हुए, जो घुटनों का ऑपरेशन करा चुके हैं. इसके अलावा व्हीलचेयर पर दौड़ने वालों की अलग कैटेगरी बनाई गई थी. बता दें कि इस मैराथन में 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 6 किलोमीटर और 5 किलोमीटर के इवेंट प्रमुख रहे.

सोनू सूद ने निभाया फैंस से किया वादा

अपने फैन बलराम के फास्टफूड कॉर्नर पहुंचे सोनू सूद
बॉलीवुड अभिनेता सोनू के देश-विदेश में करोड़ों चाहने वाले हैंं, लेकिन उनमें से एक फैन ऐसे भी हैं जिन्होंने सोनू के नाम पर ही फास्ट फूड कॉर्नर खोल दिया. जयपुर के बलराम सिंह ने जनवरी 2021 में सोनू सूद फास्ट फूड कॉर्नर खोला था. सोनू सूद के किसी प्रशंसक ने बलराम के फूड कॉर्नर की वीडियो बनाकर उन्हें टैग करते हुए लिखा कि 'सर खाने के लिए कब आ रहे हो जयपुर? बलराम बेसब्री से आपका इंतजार कर रहे हैं. इस ट्वीट पर सोनू सूद ने रिप्लाई भी किया था कि 'एक दिन आऊंगा जरूर भाई, पावभाजी में मख्खन बस थोड़ा ज्यादा डाल देना'. तभी से बलराम सोनू सूद के आने का इंतजार करते रहे थे. शनिवार को अचानक उनके पास कॉल आती है और सोनू सूद के ठेले पर आने की जानकारी दी जाती है.

हालांकि उन्हें इस कॉल पर यकीन नहीं हुआ लेकिन थोड़ी देर बाद खुद सोनू सूद ने ट्वीट कर 10 मिनट में मिलने की बात कही और उसके कुछ देर बाद ही वह जयपुर के टोंक रोड पर 'सोनू सूद फास्ट फूड कॉर्नर' पर जा पहुंचे. इस दौरान सोनू ने बलराम के फूड कॉर्नर पर पावभाजी खाई और ज्यादा मक्खन भी डलवाया और अपना दो साल पुराना वादा भी निभाया. सोनू ने बलराम को गरीबों की मदद करने की नसीहत दी और अच्छा व्यवसाय कर फूड कॉर्नर को जल्द ही पांच सितारा होटल में बदलने के लिए प्रोत्साहित भी किया. फूड कॉर्नर पर सोनू सूद को देखकर प्रशंसक भी बड़ी संख्या में वहां जा पहुंचे और सभी ने सेल्फी लेकर उनसे बातें भी की. सोनू सूद ने भी अपने अनुभव साझा किए.

सोनू सूद सोशल मीडिया पर हमेशा अपने प्रशंसकों को रिप्लाई करते हैं. कोरोना काल में उन्होंने एक फाउंडेशन बना कर लॉकडाउन में फंसे हजारों प्रवासियों को अपने घर तक भी पहुंचाया था. इसके बाद उनके प्रशंसकों में समाज का बड़ा तबका जुड़ गया. सोनू सोशल मीडिया पर अमूमन एक्टिव रहते हैं और प्रशंसकों की गुहार पर मदद भी करते हैं.

पगड़ी पहनकर दौड़े जयपुरराइट्स

जयपुर. संस्कृति युवा संस्था की ओर से रविवार को जयपुर मैराथन का आयोजन किया गया. इस दौरान तकरीबन 50 हजार से अधिक जयपुरवासियों समेत अन्य स्थानों से आए धावकों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया. वहीं, आयोजकों ने दावा किया कि इस बार लगभग 5000 से अधिक लोगों ने पगड़ी पहनकर दौड़ लगाई, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है. इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और रणविजय के साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र भी पहुंचे थे. सोनू अपने फैन से मिलने उसके फास्टफूड के ठेले पर भी गए औऱ पावभाजी खाने के साथ दो साल पहले किया वादा निभाया. इस दौरान कई फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि यह मैराथन जयपुर को स्वच्छ रखने के लिए आयोजित की गई है और मैराथन के माध्यम से व्यक्ति खुद को फिट रख सकता है. मिश्र ने कहा कि इस मैराथन में काफी उत्साह देखने को मिला और हर वर्ग के धावक इसमें मौजूद थे. वहीं, फिल्म अभिनेता सोनू सूद कहा कि जयपुरवासियों ने एक मैसेज दिया है कि मैराथन के माध्यम से खुद को किस तरह से फिट रखा जा सकता है. हर शहर में इस तरह के मैराथन का आयोजन होना चाहिए, ताकि लोग खुद को फिट रख सके.

इसे भी पढ़ें - ड्रीम मैराथन में दौड़ा जयपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिखाई हरी झंडी

सोनू सूद ने कहा कि आज जिस तरह की लाइफ स्टाइल है उसमें लोगों को काफी स्ट्रेस का सामना करना पड़ता है, लेकिन खुद को फिट रखा जाए तो स्ट्रेस पर काबू पाया जा सकता है. इस मैराथन में देश विदेश से आए धावकों ने हिस्सा लिया और इस बार राजस्थान की एक अलग झलक भी इस मैराथन में देखने को मिली और लोग पगड़ी पहन कर जयपुर की सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई दिए. आयोजकों ने दावा किया है कि पहली बार 5000 से अधिक लोग पगड़ी पहन कर दौड़े जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है.

इधर, मैराथन की टॉर्च सेरेमनी के दौरान स्वच्छ भारत और फिट इंडिया का संदेश देते हुए प्री इवेंट्स का आगाज हुआ. इस मैराथन में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी शामिल हुए, जो घुटनों का ऑपरेशन करा चुके हैं. इसके अलावा व्हीलचेयर पर दौड़ने वालों की अलग कैटेगरी बनाई गई थी. बता दें कि इस मैराथन में 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 6 किलोमीटर और 5 किलोमीटर के इवेंट प्रमुख रहे.

सोनू सूद ने निभाया फैंस से किया वादा

अपने फैन बलराम के फास्टफूड कॉर्नर पहुंचे सोनू सूद
बॉलीवुड अभिनेता सोनू के देश-विदेश में करोड़ों चाहने वाले हैंं, लेकिन उनमें से एक फैन ऐसे भी हैं जिन्होंने सोनू के नाम पर ही फास्ट फूड कॉर्नर खोल दिया. जयपुर के बलराम सिंह ने जनवरी 2021 में सोनू सूद फास्ट फूड कॉर्नर खोला था. सोनू सूद के किसी प्रशंसक ने बलराम के फूड कॉर्नर की वीडियो बनाकर उन्हें टैग करते हुए लिखा कि 'सर खाने के लिए कब आ रहे हो जयपुर? बलराम बेसब्री से आपका इंतजार कर रहे हैं. इस ट्वीट पर सोनू सूद ने रिप्लाई भी किया था कि 'एक दिन आऊंगा जरूर भाई, पावभाजी में मख्खन बस थोड़ा ज्यादा डाल देना'. तभी से बलराम सोनू सूद के आने का इंतजार करते रहे थे. शनिवार को अचानक उनके पास कॉल आती है और सोनू सूद के ठेले पर आने की जानकारी दी जाती है.

हालांकि उन्हें इस कॉल पर यकीन नहीं हुआ लेकिन थोड़ी देर बाद खुद सोनू सूद ने ट्वीट कर 10 मिनट में मिलने की बात कही और उसके कुछ देर बाद ही वह जयपुर के टोंक रोड पर 'सोनू सूद फास्ट फूड कॉर्नर' पर जा पहुंचे. इस दौरान सोनू ने बलराम के फूड कॉर्नर पर पावभाजी खाई और ज्यादा मक्खन भी डलवाया और अपना दो साल पुराना वादा भी निभाया. सोनू ने बलराम को गरीबों की मदद करने की नसीहत दी और अच्छा व्यवसाय कर फूड कॉर्नर को जल्द ही पांच सितारा होटल में बदलने के लिए प्रोत्साहित भी किया. फूड कॉर्नर पर सोनू सूद को देखकर प्रशंसक भी बड़ी संख्या में वहां जा पहुंचे और सभी ने सेल्फी लेकर उनसे बातें भी की. सोनू सूद ने भी अपने अनुभव साझा किए.

सोनू सूद सोशल मीडिया पर हमेशा अपने प्रशंसकों को रिप्लाई करते हैं. कोरोना काल में उन्होंने एक फाउंडेशन बना कर लॉकडाउन में फंसे हजारों प्रवासियों को अपने घर तक भी पहुंचाया था. इसके बाद उनके प्रशंसकों में समाज का बड़ा तबका जुड़ गया. सोनू सोशल मीडिया पर अमूमन एक्टिव रहते हैं और प्रशंसकों की गुहार पर मदद भी करते हैं.

Last Updated : Feb 5, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.