चाकसू (जयपुर). कस्बे के वार्ड-19 सूरजकुंड रोड़ स्थित एक मकान में सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक की साथी मित्र छात्रा उसे लेकर चाकसू सेटेलाइट अस्पताल पहुंची थी, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक के गले में फांसी के फंदे जैसा निशान भी है.
लोगों को घटना की जानकारी लगी तो अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें- प्रदेश में 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश, प्रतापगढ़ का आंकड़ा 1500 मिमी के पार
पुलिस के मुताबिक मृतक भानु प्रकाश निवाई थाना इलाके के गांव नवरंगपुरा का रहने वाला बताया है, जो कि हाईवे-12 रामपुरा स्थित जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष थर्ड सेमेस्टर का छात्र है. यह चाकसू में एक किराये का कमरा लेकर रह रहा था. सुबह उसकी सन्दिग्ध मौत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.