जयपुर. भारतीय महिलाओं की पहली बार कबड्डी लीग होने जा रही है. महिला कबड्डी लीग 16 जून से 30 जून को दुबई में होने जा रही है. इसमें आठ अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए देशभर से 120 कबड्डी खिलाड़ी खेलती हुई नजर आएंगी. लीग में राजस्थान रेडर्स टीम भी भाग ले रही है. शनिवार को राजस्थान रेडर्स टीम की एंथम और जर्सी लॉन्चिंग का कार्यक्रम हुआ.
ये भी पढ़ेंः दुबई में प्रो कबड्डी में दमखम दिखाएगी भरतपुर की बेटी कल्पना, पति की वजह से थीं सुर्खियों में
सात साल पहले शुरू हुई थी प्रो कबड्डी लीगः देश की महिला कबड्डी खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पहली मर्तबा वीमेन कबड्डी लीग आयोजित होने जा रही है. राजस्थान रेडर्स के एमडी नीरज शर्मा ने बताया कि कबड्डी भारत का प्रमुख खेल है, जो सदियों से यहां के लोग खेलते चले आ रहे हैं. इसे प्रोत्साहन देने के लिए 7 साल पहले प्रो कबड्डी लीग शुरू की गई थी. वहीं पहली बार वीमेन कबड्डी लीग शुरू की जा रही है. जिसमें छोटे-छोटे गांव और शहरों से युवा महिला खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाया जा रहा है. इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन से अप्रूवल मिलने के बाद इस लीग का आयोजन कराया जा रहा. उन्होंने बताया कि इसमें कुल 8 टीम भाग ले रही हैं. एक फ्रेंचाइजी में 13 एक्टिव प्लेयर हैं. राजस्थान रेडर्स में राजस्थान की दो खिलाड़ी रेणुका और प्रियंका शामिल है.
ये भी पढ़ेंः झुंझुनू की बेटी शर्मिला ने बढ़ाया 'मान', दुबई में होने वाली महिला कबड्डी लीग में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं
नवोदित खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्लेटफार्मः वहीं राजस्थान रेडर्स टीम की कप्तान हरियाणा भिवाड़ी की रहने वाली रमन ने बताया कि ये टूर्नामेंट इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें जो नए खिलाड़ी उभर कर आएंगे, उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा. उन्होंने बताया कि टीम में दो लेफ्ट कॉर्नर, दो राइट कॉर्नर, 5 रेडर, दो कवर और एक लेफ्ट कवर खिलाड़ी शामिल है. ये टीम फाइनल में जरूर पहुंचेगी. उनकी टीम में रेणुका, अल्का और मनीषा ट्रम्कार्ड साबित हो सकती हैं.
टीम में पश्चिम बंगाल और हरियाणा की भी खिलाड़ीः दूसरी ओर राजस्थान रेडर्स के सीईओ सतीश पाटीदार ने बताया कि प्रतियोगिता 16 जून से शुरू होने वाली है. सभी 8 टीम के 7-7 मैच होंगे. टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम मजबूत है, और ये तय है कि वो फाइनल मुकाबला खेलते हुए टूर्नामेंट जीतेगी. टीम में राजस्थान की खिलाड़ियों के अलावा पश्चिम बंगाल और हरियाणा की खिलाड़ी भी शामिल हैं. हालांकि ये पहला सत्र है इसलिए किसी भी इंटरनेशनल खिलाड़ी को इसमें शामिल नहीं किया गया है.