चौमूं (जयपुर). महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र स्थित बारांवाली ढाणी तथा पांच्यावाली ढाणी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लंबे समय से खाली पड़े पदों पर पदस्थापन नहीं करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
जयपुर महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र स्थित बारांवाली ढाणी तथा पांच्यावाली ढाणी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लंबे समय से खाली पड़े पदों पर पदस्थापन नहीं करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. वह प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहीं थीं. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन ग्रामसभा के माध्यम से किया जाता है. कोरोना महामारी के कारण पिछले एक वर्ष में ग्राम सभाएं नहीं होने के कारण चौमूं विधानसभा क्षेत्र में नियमित सहयन प्रक्रिया नहीं हुई. इसके चलते पद रिक्त हैंं जिन्हें जल्द भरा जाएगा.
पढ़ें: अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने की NH पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग...जानिये और क्या कहा
उन्होंने बताया कि चौमू में कुमावतों प्रधानों की ढाणी में वर्ष 2014 से और गोविंदगढ़ प्रथम बगड़िया की ढाणी में 2012 से कोर्ट स्टे के कारण पड़ रिक्त है. इसके अतिरिक्त गोविंदगढ़ प्रथम किशनपुरा सी में 2019 से रिक्त एक पद पर चयन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. जिस पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी. इससे पहले विधायक रामलाल शर्मा के मूल प्रश्न के जवाब में मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि चौमू विधानसभा क्षेत्र में महिला बाल विकास विभाग के अधीन 297 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 286 आंगनबाड़ी सहायिका और 300 आशा सहयोगिनी कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि इन पदों में से 15 कार्यकर्ता, 20 सहायिका एवं 6 आशा सहयोगिनियों के पद रिक्त हैं. एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चयन किया जा चुका है, लेकिन कार्यादेश जारी नहीं किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव संबंधित ग्राम पंचायत में विचाराधीन है.