जयपुर. राजधानी जयपुर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने शनिवार को ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि महिला और दो मासूम बच्चों का हत्यारा पड़ोसी निकला है. मां और दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी शिव प्रताप तोमर को गिरफ्तार किया है. वहीं, बताया गया कि पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी ने हत्याएं की थी. दरअसल, बीते 29 नवंबर को मालवीय नगर इलाके में आरोपी ने घर में घुसकर एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी. वारदात के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपी की शिनाख्त हो सकी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया, ''बीते 29 नवंबर को मालवीय नगर में जालना कच्ची बस्ती इलाके में एक महिला और दो मासूम बच्चों की पिस्तौल से गोली मारकर व चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद मकान की दूसरी मंजिल से वो कूदकर भाग गया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया. आसपास के इलाके में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दुकान से वारदात को अंजाम देने के लिए चाकू खरीदता दिखा था. आरोपी ने दुकानदार से कहा था कि मांस काटने के लिए मजबूत चाकू चाहिए. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.''
इसे भी पढ़ें - जयपुर में ट्रिपल मर्डर : पहले चाकू से हमला फिर गोली मारकर महिला और दो बच्चों की हत्या, वारदात की कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान
पैसों की कमी होने पर लौटा जयपुर : आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उत्तर प्रदेश भाग गया था. गोवर्धन जी जाकर अपना हुलिया चेंज किया. बालों की कटिंग करवाई. नया मोबाइल और सिम कार्ड ले लिया था, लेकिन पैसों की कमी होने की वजह से वो वापस जयपुर आया. जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी सोशल मीडिया पर एक्टिव था और कॉल्स भी किए थे, जिस पर पुलिस की पूरी नजर थी. आरोपी राजस्थान से बाहर जाने की तैयारी में था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.
जानें खौफ की पूरी दास्तां : घर के सामने कचरा और पानी डालने को लेकर पुरानी रंजिश के चलते आरोपी प्रताप तोमर दो माह पहले मध्यप्रदेश से देसी पिस्टल और कारतूस खरीद कर लाया था. ऐसे में वो मौके की ताक में था. आरोपी के दिमाग में था कि अगर पिस्टल घटना के दौरान नहीं चली तो वो चाकू से हत्या की घटना को अंजाम देगा. वहीं, हत्या के दिन ही आरोपी ने चाकू खरीदा था. अपनी पहचान छुपाने के लिए उसने नकाब से चेहरे को ढक रहा था और हत्या की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया था. बताया गया कि आरोपी ने पहले फायरिंग की और फिर चाकू से गोदकर तीनों को मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें - दिल दहला देने वाली घटना : जयपुर में महिला और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, उत्तराखंड का रहने वाला है परिवार
हालांकि, उसका महिला और उसके पति के साथ ही भाई की हत्या करने का इरादा था, लेकिन हत्या करते समय महिला के दोनों बच्चे जग गए थे. इसलिए बच्चों को भी मार दिया. आरोपी का वहीं रुक कर उसके पति और भाई की हत्या करने का भी इरादा था, लेकिन बीच में ही कोई आकर गेट खटखटाने लगा तो वो वहां से भाग गया.