ETV Bharat / state

वो नशे में धुत होकर जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर लहरा रहा था बस...पीछे थी पुलिस...Video

राजस्थान पुलिस ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. जिसके बाद चारों तरफ राजस्थान पुलिस की वाहवाही हो रही है. दरअसल, मामला 30 विदेशी पर्यटकों से भरी बस का है. जिसको ड्राइवर शराब पिकर चला रहा था. ऐसे में सभी विदेशी पर्यटकों की जान अधर में फंसी हुई थी.

जयपुर पुलिस की वाहवाही
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 8:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. जिसके बाद चारों तरफ राजस्थान पुलिस की वाहवाही हो रही है. मामला 30 विदेशी पर्यटकों से भरी बस का है. जिसको ड्राइवर शराब पिकर चला रहा था. ऐसे में सभी विदेशी पर्यटकों की जान अधर में फंसी हुई थी.


दरअसल, जयपुर से दिल्ली जा रहे इराक से आए 30 से अधिक विदेशी पर्यटकों की जान उस समय हलकान में आ गई जब बस चालक ने तेजी से और लहराते हुए बस को दिल्ली हाईवे की तरफ दौड़ाना शुरू किया. विदेशी पर्यटक बस चालक को स्पीड धीरे करने और बस को रोकने की गुहार लगाते रहे लेकिन, चालक ने उनकी एक भी ना सुनी और पर्यटकों की जान को खतरे में डालते हुए लहराते हुए हाईवे पर बस को और तेजी से दौड़ाने लगा.

जयपुर पुलिस की वाहवाही


तेज दौड़ती बस को देख दिल्ली रोड पर तैनात एएसआई राजेंद्र ने बस को रोकने का इशारा किया लेकिन, चालक ने बस रोकने के बजाय स्पीड और बढ़ा दी. जिस पर एएसआई ने ने बस का पीछा किया और बस को रुकवाया.


ऐसे में जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी बस के अंदर घुसे और चालक के पास पहुंचे तो देखा चालक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और शराब के नशे में ही वह बस को लहराते हुए स्पीड में दौड़ा रहा था साथ हीसे में विदेशी पर्यटकों की जान को खतरे में डाल रहा था।.जिस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त कर लिया.
वहीं, डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने भी पुलिसकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य करने पर उनकी पीठ थपथपाई.

इराक के पर्यटकों ने जताया जयपुर पुलिस का आभार
जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस रुकवा कर इराक के पर्यटकों को खतरे से बचाने पर पर्यटकों ने जयपुर पुलिस का आभार जताया. इसके साथ ही इराक के पर्यटकों ने ताली बजाकर जयपुर पुलिस की हौसला अफजाई भी की. नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त करने के बाद इराक के पर्यटकों को एक अन्य बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इराक के पर्यटकों की आज रात 9 बजे दिल्ली से इराक की फ्लाइट है और आज जयपुर भ्रमण पूरा करने के बाद ही इराक के पर्यटक जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. जिसके बाद चारों तरफ राजस्थान पुलिस की वाहवाही हो रही है. मामला 30 विदेशी पर्यटकों से भरी बस का है. जिसको ड्राइवर शराब पिकर चला रहा था. ऐसे में सभी विदेशी पर्यटकों की जान अधर में फंसी हुई थी.


दरअसल, जयपुर से दिल्ली जा रहे इराक से आए 30 से अधिक विदेशी पर्यटकों की जान उस समय हलकान में आ गई जब बस चालक ने तेजी से और लहराते हुए बस को दिल्ली हाईवे की तरफ दौड़ाना शुरू किया. विदेशी पर्यटक बस चालक को स्पीड धीरे करने और बस को रोकने की गुहार लगाते रहे लेकिन, चालक ने उनकी एक भी ना सुनी और पर्यटकों की जान को खतरे में डालते हुए लहराते हुए हाईवे पर बस को और तेजी से दौड़ाने लगा.

जयपुर पुलिस की वाहवाही


तेज दौड़ती बस को देख दिल्ली रोड पर तैनात एएसआई राजेंद्र ने बस को रोकने का इशारा किया लेकिन, चालक ने बस रोकने के बजाय स्पीड और बढ़ा दी. जिस पर एएसआई ने ने बस का पीछा किया और बस को रुकवाया.


ऐसे में जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी बस के अंदर घुसे और चालक के पास पहुंचे तो देखा चालक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और शराब के नशे में ही वह बस को लहराते हुए स्पीड में दौड़ा रहा था साथ हीसे में विदेशी पर्यटकों की जान को खतरे में डाल रहा था।.जिस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त कर लिया.
वहीं, डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने भी पुलिसकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य करने पर उनकी पीठ थपथपाई.

इराक के पर्यटकों ने जताया जयपुर पुलिस का आभार
जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस रुकवा कर इराक के पर्यटकों को खतरे से बचाने पर पर्यटकों ने जयपुर पुलिस का आभार जताया. इसके साथ ही इराक के पर्यटकों ने ताली बजाकर जयपुर पुलिस की हौसला अफजाई भी की. नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त करने के बाद इराक के पर्यटकों को एक अन्य बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इराक के पर्यटकों की आज रात 9 बजे दिल्ली से इराक की फ्लाइट है और आज जयपुर भ्रमण पूरा करने के बाद ही इराक के पर्यटक जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

इस खबर का वीडियो डीसीपी ट्रैफिक द्वारा व्हाट्सएप किया गया है इसलिए खबर मेल पर भेजी जा रही है....


जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने बचाई इराक के पर्यटकों की खतरे में पड़ी जान

जयपुर
राजधानी से दिल्ली जा रहे इराक से आए 30 से अधिक विदेशी पर्यटकों की जान उस समय हलकान में आ गई जब बस चालक ने तेजी से और लहराते हुए बस को दिल्ली हाईवे की तरफ दौड़ाना शुरू कर दिया। विदेशी पर्यटक बस चालक को स्पीड धीरे करने और बस को रोकने की गुहार लगाते रहे लेकिन चालक ने उनकी एक भी ना सुनी और पर्यटकों की जान को खतरे में डालते हुए लहराते हुए हाईवे पर बस को और तेजी से दौड़ाने लगा। यह देख दिल्ली रोड पर तैनात इंटरसेप्टर के एएसआई राजेंद्र ने बस को रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने बस रोकने के बजाय स्पीड और बढ़ा दी। जिस पर इंटरसेप्टर ने बस का पीछा किया और बस को रुकवाया। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी बस के अंदर घुसे और चालक के पास पहुंचे तो देखा चालक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और शराब के नशे में ही वह बस को लहराते हुए स्पीड में दौड़ा रहा था और विदेशी पर्यटकों की जान को खतरे में डाल रहा था। जिस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त कर लिया। डीसीपी ट्रेफिक राहुल प्रकाश ने भी पुलिसकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य करने पर उनकी पीठ थपथपाई।

इराक के पर्यटकों ने जताया जयपुर पुलिस का आभार

जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस रुकवा कर इराक के पर्यटकों को खतरे से बचाने पर पर्यटकों ने जयपुर पुलिस का आभार जताया। इसके साथ ही इराक के पर्यटकों ने ताली बजाकर जयपुर पुलिस की हौसला अफजाई भी की। नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त करने के बाद इराक के पर्यटकों को एक अन्य बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इराक के पर्यटकों की आज रात 9 बजे दिल्ली से इराक की फ्लाइट है और आज जयपुर भ्रमण पूरा करने के बाद ही इराक के पर्यटक जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.