जयपुर. राजस्थान पुलिस ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. जिसके बाद चारों तरफ राजस्थान पुलिस की वाहवाही हो रही है. मामला 30 विदेशी पर्यटकों से भरी बस का है. जिसको ड्राइवर शराब पिकर चला रहा था. ऐसे में सभी विदेशी पर्यटकों की जान अधर में फंसी हुई थी.
दरअसल, जयपुर से दिल्ली जा रहे इराक से आए 30 से अधिक विदेशी पर्यटकों की जान उस समय हलकान में आ गई जब बस चालक ने तेजी से और लहराते हुए बस को दिल्ली हाईवे की तरफ दौड़ाना शुरू किया. विदेशी पर्यटक बस चालक को स्पीड धीरे करने और बस को रोकने की गुहार लगाते रहे लेकिन, चालक ने उनकी एक भी ना सुनी और पर्यटकों की जान को खतरे में डालते हुए लहराते हुए हाईवे पर बस को और तेजी से दौड़ाने लगा.
तेज दौड़ती बस को देख दिल्ली रोड पर तैनात एएसआई राजेंद्र ने बस को रोकने का इशारा किया लेकिन, चालक ने बस रोकने के बजाय स्पीड और बढ़ा दी. जिस पर एएसआई ने ने बस का पीछा किया और बस को रुकवाया.
ऐसे में जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी बस के अंदर घुसे और चालक के पास पहुंचे तो देखा चालक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और शराब के नशे में ही वह बस को लहराते हुए स्पीड में दौड़ा रहा था साथ हीसे में विदेशी पर्यटकों की जान को खतरे में डाल रहा था।.जिस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त कर लिया.
वहीं, डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने भी पुलिसकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य करने पर उनकी पीठ थपथपाई.
इराक के पर्यटकों ने जताया जयपुर पुलिस का आभार
जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस रुकवा कर इराक के पर्यटकों को खतरे से बचाने पर पर्यटकों ने जयपुर पुलिस का आभार जताया. इसके साथ ही इराक के पर्यटकों ने ताली बजाकर जयपुर पुलिस की हौसला अफजाई भी की. नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त करने के बाद इराक के पर्यटकों को एक अन्य बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इराक के पर्यटकों की आज रात 9 बजे दिल्ली से इराक की फ्लाइट है और आज जयपुर भ्रमण पूरा करने के बाद ही इराक के पर्यटक जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.