जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में स्ट्रोक इन्टरवेंशन लैब की स्थापना होगी और सीएम गहलोत के इस निर्णय से एसएमएस चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा. अस्पताल में मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने समय-समय पर पोस्ट कोविड जटिलताओं को लेकर चिंता भी व्यक्त की है. इसी क्रम में अब इस लैब की स्थापना के लिए उन्होंने यह स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस लैब की स्थापना के संबंध में घोषणा भी की थी.
ये भी पढ़ेंः 38 साल पुरानी मांग हुई पूरी, सीएम गहलोत ने की बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा
सड़कों के लिए 3525 करोड़ रुपए की स्वीकृतिः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 5 हजार से अधिक सड़क विकास कार्यों के लिए 3525 करोड़ रुपए के वित्तीय स्वीकृति दी है. इन कार्यों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की लागत से नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 1870 करोड़ रुपए की स्वीकृति शामिल है. साथ ही आदिवासी एवं मरूस्थलीय क्षेत्रों के 250 से अधिक आबादी वाले राजस्व गांवों को चरणबद्ध रूप से डामर सड़कों से जोड़ने के लिए 694 गांवों के लिए 1166 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत ने 96 नगरीय निकायों के 1375 कार्यों के लिए 488.80 करोड़ रुपए का भी वित्तीय प्रावधान किया है. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने की दृष्टि से विभिन्न सड़क विकास कार्यों की घोषणा की गई थी. इसी क्रम में विकास कार्यों के लिए यह प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ेंः new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले
भरतपुर में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को खेलों के क्षेत्र में भी कई स्वीकृतियां जारी की है. जोधपुर के स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल, भरतपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तथा बारां के शाहबाद में स्टेडियम एवं खेल छात्रावास बनाया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22.68 करोड़ रुपए के वित्तीय मंजूरी दी है. भरतपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य 7 करोड़ रुपए की लागत से आरएसआरडीसी की ओर से किया जाएगा. जोधपुर के स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य 8.68 करोड़ रुपए की लागत से होगा. इसी तरह शाहबाद के स्टेडियम तथा खेल छात्रावास के निर्माण कार्य पर 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे. मुख्यमंत्री की वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए ही यह स्वीकृतियां दी गई हैं.
11 सड़कों के लिए 79 करोड़ रुपए मंजूरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 11 सड़क कार्यों के लिए 79 करोड़ रुपए के वित्तीय स्वीकृति दी है. इस स्वीकृति से 63.88 किलोमीटर लंबाई के सड़क कार्य किए जाएंगे. इन कार्यां में एनएच 79 से चरलिया ब्राह्मण-कोटडी कलां-रीछमाला होते हुए एनएच-113 तक, भरतपुर जिले में करौली मासलपुर सड़क से यूपी बॉर्डर तक सड़क बनाई जाएगी. इसके अलावा बाड़मेर जिले में रिफायनरी गेट नंबर 3 से एनएच 25 तक दो लेन सड़क, बीकानेर जिले में जसरासर से जगरजाना, जसरासर से मसूरी तथा उतमामदेसर से मेवसर तक सड़क बनाई जाएगी. हनुमानगढ़ जिले में निमलाई से चौबारा, तथा भानगढ़ से रामसरा तक सड़क निर्माण कार्य भी इसमे शामिल हैं. साथ ही जोधपुर जिले में आरटीओ ऑफिस सारण नगर ओवरब्रिज से भदवासिया सड़क तक सिंगल लेन से डबल लेन सड़क का कार्य, वीर तेजाजी ओवरब्रिज से खोखरिया की तरफ तक डबल लेन डामर सड़क निर्माण कार्य तथा मण्डोर से सूरसागर वाया बालसमन्द तक चौड़ाईकरण कर 4 लेन सड़कों के विकास कार्य किए जाएंगे.