जयपुर. देश को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त कराने के अभियान में अब प्रदेश का सहकारिता विभाग भी जुट गया है. बता दें कि सहकारिता स्टार नीरज के पवन ने इस संबंध में आदेश जारी कर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के निर्देश दिए हैं.
आदेश में अधिकारी और कर्मचारियों को अपने परिवार जन और निकट जन के साथ ही लोगों को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराने को भी कहा, ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए जनचेतना जागृत किया जा सके.
पढ़ेंः सचिवालय में कर्मचारी और अधिकारियों ने किया श्रमदान, झाड़ू लगाकर परिसर में की सफाई
नीरज के पवन ने बताया कि सबसे पहले सहकारिता विभाग के मुख्य भवन में कर्मचारियों अधिकारियों से इसकी शुरुआत की जा रही है. वहीं दूसरे चरण में विभाग के अन्य क्रय विक्रय केंद्रों पर भी इसे आगे बढ़ाया जाएगा.