जयपुर. पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर से और इस चुनाव में देशभर में मोदी के नाम पर अंडर करंट चल रहा है और इसका फायदा भाजपा समेत उसके सहयोगी दलों को होगा. यह कहना है केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राठौड़ ने कहा इस बार का चुनाव राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए है और देश को कांग्रेस मुक्त बनाने के लिए है और इसमें जनता बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देगी. जयपुर ग्रामीण संसदीय सीट पर जातिवाद से जुड़े सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जातिवाद नहीं बल्कि राष्ट्रवाद चलेगा क्योंकि देश की मजबूती के लिए हर वर्ग हर समाज का साथ चाहिए.
गौरतलब है कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया चुनाव लड़ रही हैं और जयपुर ग्रामीण संसदीय सीट पर यह दोनों ही प्रत्याशी दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं जो अब खेल के मैदान को छोड़ चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. इस सीट पर मतदान 6 मई को होगा.