ETV Bharat / state

जयपुर आरटीओ का सर्वर ठप, 8 घंटे में एक भी आवेदन नहीं - जयपुर

जयपुर में आरटीओ ऑफिस में सर्वर दिनभर ठप रहा. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी की सामना करना पड़ा.

जयपुर आरटीओ
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 11:48 PM IST

जयपुर. आरटीओ कार्यालय में सर्वर ठप होने के चलते दिनभर कार्य बाधित रहा. काफी देर तक प्रतीक्षा करने के बाद लाइसेंस संबंधी काम के लिए कार्यालय पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. पहले तीन घंटे के बाद सर्वर ठीक होने की बात कही गई. लेकिन शाम तक सर्वर में आई खराबी दूर नहीं की जा सकी.

जयपुर आरटीओ का सर्वर ठप

दरअसल राजधानी के झालाना स्थित आरटीओ आफिस सुबर 10 बजे ही खराब हो गया. ऐसे में सर्वर बंद होने की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी 3 घंटे तक सर्वर सही करने वाले लोगो को नही बुला पाए. वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भी सर्वर खुलने का इंतज़ार कर रहे थे.

खराब सर्वर के चलते लाइसेंस के लिए एक भी आवेदन नहीं लिया जा सका. बता दें कि जयपुर आरटीओ कार्यालय में रोजाना लर्निंग और रनिंग के करीब 400 लाइसेंस तैयार किए जाते हैं. लेकिन अवस्थाओं के चलते आज इनकी संख्या आधी से भी कम रह गई. विद्याधर नगर सांगानेर रोड वैशाली सहित कई दूर जगह उसे लोग आरटीओ ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन उनका कोई भी काम नहीं हो सका. ऐसे में लोगों को निराश होकर अपने घर दोबारा लौटना पड़ा.

जयपुर. आरटीओ कार्यालय में सर्वर ठप होने के चलते दिनभर कार्य बाधित रहा. काफी देर तक प्रतीक्षा करने के बाद लाइसेंस संबंधी काम के लिए कार्यालय पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. पहले तीन घंटे के बाद सर्वर ठीक होने की बात कही गई. लेकिन शाम तक सर्वर में आई खराबी दूर नहीं की जा सकी.

जयपुर आरटीओ का सर्वर ठप

दरअसल राजधानी के झालाना स्थित आरटीओ आफिस सुबर 10 बजे ही खराब हो गया. ऐसे में सर्वर बंद होने की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी 3 घंटे तक सर्वर सही करने वाले लोगो को नही बुला पाए. वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भी सर्वर खुलने का इंतज़ार कर रहे थे.

खराब सर्वर के चलते लाइसेंस के लिए एक भी आवेदन नहीं लिया जा सका. बता दें कि जयपुर आरटीओ कार्यालय में रोजाना लर्निंग और रनिंग के करीब 400 लाइसेंस तैयार किए जाते हैं. लेकिन अवस्थाओं के चलते आज इनकी संख्या आधी से भी कम रह गई. विद्याधर नगर सांगानेर रोड वैशाली सहित कई दूर जगह उसे लोग आरटीओ ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन उनका कोई भी काम नहीं हो सका. ऐसे में लोगों को निराश होकर अपने घर दोबारा लौटना पड़ा.

Intro:एंकर -- rto में सुबह 10 बजे से ही बंद रहा सर्वर ,,,लाईसेंस संबंधित नही हो पाए काम


Body:तेज धूप से पहले लाईसेंस का काम कराने पहुंचे लोग rto की अव्यवस्था का शिकार बन गए ,,,सर्वर ठप होने के कारण लोग दोपहर तक rto आफिस झालाना में ही अटके रहे,,,, सुबह ऑफिस खुलने के साथ ही सुबह 10 बजे ही rto का सर्वर डाउन हो गया ,,,,ऐसे में लाइसेंस संबंधित कामो के लिए लोगो की भीड़ आती रही ,,,लेकिन काम नही हुआ,,,, झालाना के लाइसेंस हॉल और लर्निंग लाइसेंस में सुबह ऑफिस खुलने के साथ ही सर्वर ने काम करना बंद कर दिया था,,,, ऐसे में सर्वर बंद होने की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई थी,,,, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी 3 घंटे तक सर्वर सही करने वाले लोगो को नही बुला पाए थे,,, वही दूसरी और कर्मचारी भी सर्वर खुलने का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन 3 घंटे तक सर्वर नही खुल पाया,,,,वही लाइसेंस केके लिए 1 भी आवेदन नही लिया गया,,, दोपहर तक परेशान होकर कई लोग वापस अपने घर चले गए जयपुर आरटीओ कार्यालय में रोजाना लर्निंग और रनिंग के करीब 400 लाइसेंस तैयार किए जाते हैं लेकिन अवस्थाओं के चलते आज इनकी संख्या आधी से भी कम रह गई विद्याधर नगर सांगानेर रोड वैशाली सहित कई दूर जगह उसे लोग rto ऑफिस पहुंचे थे लेकिन सर बैठक होने के कारण उनका कोई भी काम नहीं हो सका,,, ऐसे में लोगों को निराश होकर अपने घर दोबारा लौटना पड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.