ETV Bharat / state

Jaipur Robbery Case : 25 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार, हैरान करने वाली है सूरजपोल अनाज मंडी की घटना - Rajasthan Hindi News

सूरजपोल अनाज मंडी में आटा व्यापारी के घर डकैती के मामले में फरार 25 हजार के इनामी डकैत को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Jaipur Robbery Case
25 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 7:51 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने सूरजपोल अनाज मंडी में आटा व्यापारी के घर में डकैती के मामले में फरार 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात डकैत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सुभाष पांचाल को गिरफ्तार किया. पुलिस पहले इस मामले में एक महिला समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर 24 अगस्त 2022 की शाम को वारदात को अंजाम दिया था.

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के मुताबिक 25 अगस्त 2022 को परिवादी जितेंद्र तांबी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 24 अगस्त 2022 को शाम 7:30 बजे घर के पहली मंजिल पर घर के सदस्य काम कर रहे थे. उसी समय एक अनजान व्यक्ति गन लेकर घर में घुस गया था. उसके बाद तीन-चार लोग और अंदर आ गए. जिनमें से 2 लोगों के पास गन थी. परिवार के सभी सदस्यों को घर के कमरे में बंद कर दिया था.

पढ़ें : Jhalawar Police Big Action : 45 लाख रुपये की अफीम के साथ पकड़े गए नशे के सौदागर

सभी घर वालों के मुंह पर प्लास्टिक की टेप लगाकर, हाथ-पैर बांध दिए थे. छोटे बेटे के सिर पर गन लगाकर कहा था कि विरोध किया तो उसे उड़ा दूंगा. गन प्वाइंट पर लेकर चारों कमरों की अलमारियों को तोड़कर करीब 50 लाख रुपये नकदी, 1 किलो सोना और 2 किलो चांदी के जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए थे. मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे. आरोपियों ने अपने आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बता कर लूटपाट की थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी की तलाश जारी थी. पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर सफलता हासिल करते हुए कुख्यात डकैत सुभाष पांचाल को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सुभाष पांचाल जयपुर आया हुआ है और वह दिल्ली जाने वाला है. सूचना मिलते ही गलता गेट थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने सूरजपोल अनाज मंडी में आटा व्यापारी के घर में डकैती के मामले में फरार 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात डकैत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सुभाष पांचाल को गिरफ्तार किया. पुलिस पहले इस मामले में एक महिला समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर 24 अगस्त 2022 की शाम को वारदात को अंजाम दिया था.

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के मुताबिक 25 अगस्त 2022 को परिवादी जितेंद्र तांबी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 24 अगस्त 2022 को शाम 7:30 बजे घर के पहली मंजिल पर घर के सदस्य काम कर रहे थे. उसी समय एक अनजान व्यक्ति गन लेकर घर में घुस गया था. उसके बाद तीन-चार लोग और अंदर आ गए. जिनमें से 2 लोगों के पास गन थी. परिवार के सभी सदस्यों को घर के कमरे में बंद कर दिया था.

पढ़ें : Jhalawar Police Big Action : 45 लाख रुपये की अफीम के साथ पकड़े गए नशे के सौदागर

सभी घर वालों के मुंह पर प्लास्टिक की टेप लगाकर, हाथ-पैर बांध दिए थे. छोटे बेटे के सिर पर गन लगाकर कहा था कि विरोध किया तो उसे उड़ा दूंगा. गन प्वाइंट पर लेकर चारों कमरों की अलमारियों को तोड़कर करीब 50 लाख रुपये नकदी, 1 किलो सोना और 2 किलो चांदी के जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए थे. मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे. आरोपियों ने अपने आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बता कर लूटपाट की थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी की तलाश जारी थी. पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर सफलता हासिल करते हुए कुख्यात डकैत सुभाष पांचाल को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सुभाष पांचाल जयपुर आया हुआ है और वह दिल्ली जाने वाला है. सूचना मिलते ही गलता गेट थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.