ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस दिवस 16 अप्रैल को, पुलिस अकादमी में होगी परेड, चुनौतियों और संभावनाओं पर होगा मंथन - पुलिस अकादमी में होगी परेड

राजस्थान पुलिस स्थापना का दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाएगा. राजस्थान पुलिस अकादमी में सुबह परेड का आयोजन होगा. जिसमें सीएम अशोक गहलोत भी शिरकत करेंगे. इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. तीन दिन तक कार्यक्रम चलेंगे.

Rajasthan Police Day on 16 April
राजस्थान पुलिस दिवस 16 अप्रैल को, पुलिस अकादमी में होगी परेड
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:19 PM IST

जयपुर. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस आगामी 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सुबह 8:30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में परेड का आयोजन किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर रेंज, जिला, यूनिट, प्रशिक्षण संस्थान के स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर पुलिसकर्मियों को रेंज स्तर पर अति उत्तम सेवा चिह्न, जिला स्तर पर उत्तम सेवा चिह्न प्रदान किए जाएंगे. तीन दिन तक कार्यक्रम चलेंगे.

सेमिनार का भी आयोजन होगाः इस खास मौके पर रेंज स्तर पुलिस महानिरीक्षक तथा डिस्ट्रिक लेवल पर जिला पुलिस अधीक्षक DGP डिस्क प्रदान करेंगे. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे पुलिस अकादमी सभागार में 'भारतीय पुलिस-आज की चुनौतियां और भविष्य की संभावनाएं' विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा. सीआरपीएफ के पूर्व डीजीपी के. विजय कुमार, महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी डी. शिवनंदन और सुरक्षा सलाहकार शंतनु मुखर्जी संबोधित करेंगे. इस दिन शाम को राजस्थान पुलिस अकादमी में भोज का भी आयोजन होगा.

ये भी पढ़ेंः झुंझुनू : राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर प्रथम शहीद चन्द्रभान को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

साइबर क्राइम पर भी होगी सेमिनारः डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे पुलिस अकादमी में साइबर क्राइम को लेकर सेमिनार का आयोजन होगा. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस हैक्काथान पोर्टल लॉच किया जाएगा. इस मौके पर केरल के पूर्व एडीजी मनोज अब्राहम, टैक कॉन्प्रो के फाउंडर संजय साह, आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर डॉ. सौमित्र सनाढ्य और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के अंकुर त्रिपाठी संबोधित करेंगे. इसके अलावा मानसरोवर सिटी पार्क और सेंट्रल पार्क में बैंड वादन का कार्यक्रम होगा. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आरएसी बैंड की ओर से 14 अप्रैल को शाम 6 से 7 बजे तक मानसरोवर सिटी पार्क में और 15 अप्रैल को शाम 6 से 7 बजे तक सेंट्रल पार्क में बैंड धुन सुनाई देगी.

जयपुर. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस आगामी 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सुबह 8:30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में परेड का आयोजन किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर रेंज, जिला, यूनिट, प्रशिक्षण संस्थान के स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर पुलिसकर्मियों को रेंज स्तर पर अति उत्तम सेवा चिह्न, जिला स्तर पर उत्तम सेवा चिह्न प्रदान किए जाएंगे. तीन दिन तक कार्यक्रम चलेंगे.

सेमिनार का भी आयोजन होगाः इस खास मौके पर रेंज स्तर पुलिस महानिरीक्षक तथा डिस्ट्रिक लेवल पर जिला पुलिस अधीक्षक DGP डिस्क प्रदान करेंगे. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे पुलिस अकादमी सभागार में 'भारतीय पुलिस-आज की चुनौतियां और भविष्य की संभावनाएं' विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा. सीआरपीएफ के पूर्व डीजीपी के. विजय कुमार, महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी डी. शिवनंदन और सुरक्षा सलाहकार शंतनु मुखर्जी संबोधित करेंगे. इस दिन शाम को राजस्थान पुलिस अकादमी में भोज का भी आयोजन होगा.

ये भी पढ़ेंः झुंझुनू : राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर प्रथम शहीद चन्द्रभान को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

साइबर क्राइम पर भी होगी सेमिनारः डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे पुलिस अकादमी में साइबर क्राइम को लेकर सेमिनार का आयोजन होगा. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस हैक्काथान पोर्टल लॉच किया जाएगा. इस मौके पर केरल के पूर्व एडीजी मनोज अब्राहम, टैक कॉन्प्रो के फाउंडर संजय साह, आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर डॉ. सौमित्र सनाढ्य और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के अंकुर त्रिपाठी संबोधित करेंगे. इसके अलावा मानसरोवर सिटी पार्क और सेंट्रल पार्क में बैंड वादन का कार्यक्रम होगा. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आरएसी बैंड की ओर से 14 अप्रैल को शाम 6 से 7 बजे तक मानसरोवर सिटी पार्क में और 15 अप्रैल को शाम 6 से 7 बजे तक सेंट्रल पार्क में बैंड धुन सुनाई देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.