जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली से रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि आलाकमान से बातचीत में हमने हमारी बात खुल कर रख दी है और अब मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जाने कि उन्हें क्या करना है? उन्होंने सचिन पायलट के सहयोग को लेकर कहा कि सचिन पायलट सहयोग क्यों नहीं करेंगे, जब वह पार्टी में हैं. उन्होंने कहा कि हाईकमान के साथ बैठना यह बताता है कि उसका भरोसा है तो फिर वह साथ क्यों नहीं देंगे.
ये भी पढ़ेंः गहलोत और पायलट की 'हम साथ साथ हैं' वाली तस्वीर आई चौथी बार, भविष्य पर सस्पेंस बरकरार
पायलट को पद मिलने में हमारी कोई भूमिका नहींः सचिन पायलट को कोई पद दिए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि पद देने की भूमिका हमारी नहीं आलाकमान की होती है. वह आलाकमान पर है कि वह क्या करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं 3 बार मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बन चुका हूं. सोनिया गांधी राहुल गांधी ने मुझ पर भरोसा किया और अब मेरी भी ड्यूटी बनती है कि मैं वह काम करूं कि जिससे चुनाव जीता जा सके. गहलोत ने कहा कि मेरा एजेंडा केवल राजस्थान की सेवा करना है और जो घोषणाएं मैंने जनता के लिए की है उन्हें लागू करना है.
हम मिलकर काम करेंगे तो चुनाव जीतेंगेः अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे लगता है कि इस बार जनता सरकार रिपीट करवाएगी और हम सब अगर मिलकर काम करेंगे तो चुनाव जीतेंगे. गहलोत ने एक बार फिर सोनिया गांधी के उस कोट को दोहराते हुए कहा कि जो पार्टी से वफादारी करेंगे, धैर्य रखेंगे उनको कभी न कभी चांस मिलता है. उन्होंने कहा कि मैं तो सभी कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि धैर्य रखो, धैर्य रखोगे तो पार्टी में कभी न कभी अपॉर्चुनिटी मिलेगी जैसी पहले मिली थी और आगे मिलेगी.