चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जगह से 100 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की. साथ ही शराब बनाने वाली भट्टियों को भी ध्वस्त किया है. एसएचओ इंद्राज मरोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीतापुरा गांव से निकल रही नदी के किनारे अवैध हथकढ़ शराब बनाई जा रही थी. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर हथकढ़ शराब जब्त की.
वहीं मरोडिया ने बताया कि रविवार सुबह पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक लगातार 15 जगहों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान लगभग 100 लीटर अवैध हथकड़ शराब और शराब में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को जब्त किया गया.साथ ही कार्रवाई करते हुए वाश को भी नष्ट किया.