जयपुर. बदमाशों की धरपकड़ और हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट हो गया है. कमिश्नरेट ने सभी थाना इलाके में स्थित पार्कों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए हैं. चेकिंग अभियान के तहत तमाम जेडीए पार्क व कॉलोनियों में स्थित पार्कों में चेकिंग की जा रही है.
इस दौरान पार्क में घूम रहे संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही उनका वेरीफिकेशन भी किया जा रहा है. इसके साथ ही युवतियों पर फब्तियां कसने वाले व छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर भी पुलिस अपना शिकंजा कस रही है.
कमिश्नरेट ने जिले के डीसीपी को पार्क में सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद तमाम डीसीपी द्वारा अपने जिलों में आने वाले थानों में सघन चेकिंग अभियान चलाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. पार्क में जो भी व्यक्ति पुलिस को संदिग्ध नजर आ रहा है. उससे पूछताछ की जा रही है और उसका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके साथ ही उससे पहचान पत्र दिखाने को भी कहा जा रहा है. यदि किसी युवक या युवती के पास पहचान पत्र नहीं है तो उसे उसके परिजनों से बात कराने के बाद ही वहां से जाने दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि गत दिनों पूर्व राजधानी में चोरी और नकबजनी के अनेक वारदातें हुई, जिसमें कुछ गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए बदमाशों ने बताया कि वह किसी भी पार्क में रुकते थे और उसके आसपास के एरिया में रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया करते थे. बदमाशों से हुई पूछताछ के आधार पर ही तमाम पार्क में सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश आला अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं.