चोमू (जयपुर). राजधानी की चोमू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. जिसमें पुलिस ने गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी मोहन डूडी आरोपी सुनील रैगर और सीताराम गुर्जर को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- करतारपुर गलियारा : सिद्धू को पाकिस्तान जाने की सशर्त अनुमति
वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 11 बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने शहर के कई इलाकों में बाइक चोरी कर चोमू इलाके में सस्ते दामों में बेच देते थे.