जयपुर. तेज आवाज में डीजे बजाकर देर रात पार्टी करने के एक मामले में राजधानी जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक होटल पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने डीजे सिस्टम जब्त कर तेज आवाज में डीजे बजाने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने और हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में होटल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार भी किया है.
एयरपोर्ट थाने के प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि थाना इलाके की होटल बेलाकासा नोवा बार एंड रेस्टॉरेंट में गुरुवार रात को देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाकर पार्टी करने की शिकायत मिली थी. इस पर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो वहां देर रात तक डीजे बज रहा था और पार्टी चल रही थी. इस पर मौके से डीजे साउंड सिस्टम को जब्त किया गया है. साथ ही इस मामले में होटल के एक कर्मचारी सुनील गोयर को गिरफ्तार भी किया गया है.
पढ़ें : चॉकलेट देने के बहाने ढाई साल की मासूम के साथ हैवानियत, 28 साल का आरोपी डिटेन
बताया जा रहा है कि होटल मालिक अंकित गुप्ता के कहने पर देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाकर पार्टी चल रही थी. उन्होंने बताया है कि हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना और RNC एक्ट की धारा 4/6 के तहत यह कार्रवाई की गई है. थानाधिकारी दिगपाल सिंह का कहना हैं कि इस होटल में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाकर पार्टी करने को लेकर पहले भी कई बार शिकायत मिली है. आसपास के लोग कंट्रोल रूम में और थाने में कॉल कर इसकी शिकायत करते हैं. गुरुवार को भी पड़ोस के लोगों ने कॉल कर इसकी शिकायत की थी. शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया.