जयपुर. राजधानी जयपुर में गुरुवार को पूर्व ओलंपियन कृष्णा पूनिया के साथ सैकड़ों की संख्या में छोटे, बड़े खिलाड़ी मार्च में शामिल हुए. बहरहाल इस मार्च में आकर्षण का केंद्र रहीं कबड्डी की दो नन्हीं खिलाड़ियां. इन लड़कियों पर हर किसी की नजर गई. यह लड़कियां बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वहां पहुंची थीं. उन्होंने टी-शर्ट वह पहन रखी थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया की फोटो लगी थी.
बच्चियों ने की बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांगः जब दोनों बच्चियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह खिलाड़ियों के साथ हैं. टीशर्ट तो उनकी खेलो इंडिया वाली है. हम खिलाड़ी हैं और खिलाड़ी के तौर पर जो टीशर्ट मिलती है, वह पहन लेते हैं. इन खिलाड़ियों ने साफ तौर पर कहा कि वह कृष्णा पूनिया के साथ पहलवानों के समर्थन में यहां पहुंचीं हैं. कृष्णा पूनिया के साथ सैकड़ों की तादाद में राजस्थान विश्वविद्यालय से गांधी सर्किल चौराहे तक मार्च निकालने वाली बच्चियों ने केंद्र की मोदी सरकार से यह अपील की कि वह खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करें. साथ ही ऐसी सजा दें ताकि कोई और व्यक्ति दोबारा ऐसा कृत्य करने की भी नहीं सोचे.
जयपुर सहित पूरे देश में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शनः आपको बता दे की पहलवानों के समर्थन में पूरे देश से खिलाड़ियों की आवाज आनी शुरू हो गई है. बुधवार रात को जिस तरह से पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हुई, उसके बाद अलग-अलग राज्यों में बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में प्रदर्शन हुए. इसी के तहत राजधानी जयपुर में भी पूर्व ओलंपियन कृष्णा पूनिया ने मार्च निकाला और उस मार्च में ज्यादातर बच्चे अलग-अलग खेलों से जुड़े खिलाड़ी थे. खिलाड़ियों ने दिल्ली में बैठे अपने सीनियर खिलाड़ियों के समर्थन में अपनी बात रखी.