ETV Bharat / state

करीब 4 साल बाद होम ग्राउंड में खेलेगी जयपुर पिंक पैंथर, एसएमएस इनडोर स्टेडियम में होंगे मुकाबले - Pro Kabbadi League

करीब चार वर्षों के बाद वर्तमान चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स अपने होम ग्राउंड जयपुर में वापसी करेंगे. प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स का होम लेग में 12 जनवरी से 17 जनवरी तक सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में मैच खेलेगी.

करीब 4 साल बाद होम ग्राउंड में खेलेगी जयपुर पिंक पैंथर
करीब 4 साल बाद होम ग्राउंड में खेलेगी जयपुर पिंक पैंथर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 10:50 PM IST

SMS इनडोर स्टेडियम में फिर कबड्डी-कबड्डी की गूंज

जयपुर. एसएमएस इनडोर स्टेडियम में एक बार फिर कबड्डी-कबड्डी की गूंज सुनाई देगी. करीब 4 साल बाद जयपुर पिंक पैंथर सहित प्रो कबड्डी लीग की अन्य टीमें यहां मैच खेलेंगी. यहां कुल 11 मैच खेले जाएंगे, जिसमें जयपुर टीम के भी चार मैच होंगे. इन मुकाबलों से पहले जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी मंगलवार से प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाए. एसएमएस बैडमिंटन कोर्ट पर तैयार किए गए प्रैक्टिस मैट पर टीम ने भगवान की पूजा अर्चना कर प्रैक्टिस शुरू की और यहां जमकर पसीना बहाया.

प्रैक्टिस दौरान टीम के असिस्टेंट कोच अरुण कुमार ने बताया कि प्रो कबड्डी लीग में जयपुर में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत दर्ज की है, और अभी टीम चौथे पायदान पर है. खास बात ये है कि दूसरी टॉप टीमों ने 11-11 मैच खेले हैं, जबकि जयपुर टीम ने 10 मैच खेले हैं. उन्होंने बताया कि हमने पिछले दोनों मैच जीते हैं जिससे खिलाड़ियों में उत्साह है.

पढ़ें: अशन कुमार ने की युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ, कहा-'जब जरूरत होती है तब करते हैं प्रदर्शन'

अरुण ने बताया कि अब टीम अपने होम ग्राउंड में चार मैच खेलेगी तो यहां होम ऑडियंस के सपोर्ट के साथ जयपुर पिंक पैंथर अच्छा खेल का प्रदर्शन भी करेगी और अंक तालिका में पहले पायदान पर भी पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि टीम के मुख्य खिलाड़ी सुनील एक शानदार डिफेंडर है, अंकुश, अर्जुन, राहुल लगातार अच्छा खेल रहे हैं. इसके अलावा नए खिलाड़ी अभिजीत मलिक ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर में टीम के पूर्व कप्तान नवनीत गौतम जैसे सीनियर खिलाड़ी है जिनसे टीम को यदि मार्गदर्शन मिलता है, तो उससे लाभ ही मिलेगा.

जयपुर में होने वाले प्रो कबड्डी के मैच का शेड्यूल:-

  1. जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तेलुगु टाइटन्स : 12 जनवरी
  2. पुणेरी पलटन बनाम गुजरात जायंट्स : 12 जनवरी
  3. जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पुणेरी पलटन : 13 जनवरी
  4. यूपी यो‌द्धा बनाम बंगाल वॉरियर्स : 13 जनवरी
  5. हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाईवास : 14 जनवरी
  6. दबंग दिल्ली बनाम पटना पाइरेट्स : 14 जनवरी
  7. बंगाल वॉरियर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स : 15 जनवरी
  8. जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुम्बा : 15 जनवरी
  9. पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाईवास : 16 जनवरी
  10. दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जायंट्स : 17 जनवरी
  11. जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स : 17 जनवरी

SMS इनडोर स्टेडियम में फिर कबड्डी-कबड्डी की गूंज

जयपुर. एसएमएस इनडोर स्टेडियम में एक बार फिर कबड्डी-कबड्डी की गूंज सुनाई देगी. करीब 4 साल बाद जयपुर पिंक पैंथर सहित प्रो कबड्डी लीग की अन्य टीमें यहां मैच खेलेंगी. यहां कुल 11 मैच खेले जाएंगे, जिसमें जयपुर टीम के भी चार मैच होंगे. इन मुकाबलों से पहले जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी मंगलवार से प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाए. एसएमएस बैडमिंटन कोर्ट पर तैयार किए गए प्रैक्टिस मैट पर टीम ने भगवान की पूजा अर्चना कर प्रैक्टिस शुरू की और यहां जमकर पसीना बहाया.

प्रैक्टिस दौरान टीम के असिस्टेंट कोच अरुण कुमार ने बताया कि प्रो कबड्डी लीग में जयपुर में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत दर्ज की है, और अभी टीम चौथे पायदान पर है. खास बात ये है कि दूसरी टॉप टीमों ने 11-11 मैच खेले हैं, जबकि जयपुर टीम ने 10 मैच खेले हैं. उन्होंने बताया कि हमने पिछले दोनों मैच जीते हैं जिससे खिलाड़ियों में उत्साह है.

पढ़ें: अशन कुमार ने की युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ, कहा-'जब जरूरत होती है तब करते हैं प्रदर्शन'

अरुण ने बताया कि अब टीम अपने होम ग्राउंड में चार मैच खेलेगी तो यहां होम ऑडियंस के सपोर्ट के साथ जयपुर पिंक पैंथर अच्छा खेल का प्रदर्शन भी करेगी और अंक तालिका में पहले पायदान पर भी पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि टीम के मुख्य खिलाड़ी सुनील एक शानदार डिफेंडर है, अंकुश, अर्जुन, राहुल लगातार अच्छा खेल रहे हैं. इसके अलावा नए खिलाड़ी अभिजीत मलिक ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर में टीम के पूर्व कप्तान नवनीत गौतम जैसे सीनियर खिलाड़ी है जिनसे टीम को यदि मार्गदर्शन मिलता है, तो उससे लाभ ही मिलेगा.

जयपुर में होने वाले प्रो कबड्डी के मैच का शेड्यूल:-

  1. जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तेलुगु टाइटन्स : 12 जनवरी
  2. पुणेरी पलटन बनाम गुजरात जायंट्स : 12 जनवरी
  3. जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पुणेरी पलटन : 13 जनवरी
  4. यूपी यो‌द्धा बनाम बंगाल वॉरियर्स : 13 जनवरी
  5. हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाईवास : 14 जनवरी
  6. दबंग दिल्ली बनाम पटना पाइरेट्स : 14 जनवरी
  7. बंगाल वॉरियर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स : 15 जनवरी
  8. जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुम्बा : 15 जनवरी
  9. पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाईवास : 16 जनवरी
  10. दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जायंट्स : 17 जनवरी
  11. जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स : 17 जनवरी
Last Updated : Jan 9, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.