जयपुर. राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कर्नाटक में चुनाव हारने के बाद भाजपा ने बजरंगबली का नाम लेना ही छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में किसी ने बजरंगबली की जय का उद्घोष नहीं किया, जिसपर मुझे आश्चर्य है.
ये भी पढ़ेंः भला हो बजरंग बली का कि कर्नाटक में संजीवनी राहुल गांधी और खड़गे को दे दी : प्रताप सिंह खाचरियावास
बजरंगबली ने कर्नाटक में भाजपा का ऑफिस खाली करवा दियाः उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य और दुख दोनों है कि जिन बजरंगबली ने लंका में आग लगाई. उन बजरंगबली ने जब भाजपा का कर्नाटक में साथ नहीं दिया तो भाजपा बजरंगबली से भी नाराज हो गई. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा बजरंगबली का नाम नहीं लेगी तो उनका काम कैसे चलेगा ? मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी का मकान खाली करवाया तो बजरंगबली ने भाजपा से कर्नाटक में मकान और ऑफिस दोनों खाली करवा दिए. जिसके चलते अब भाजपा ने तो बजरंगबली का नाम लेना ही छोड़ दिया.
दिल्ली में युवती को मारने वाले युवक को मिले फांसीः दिल्ली में साक्षी हत्याकांड को अंजाम देने वाले साहिल को लेकर भी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस तरह का हीनियस क्राइम करने वाले लोगों को कानून में प्रावधान कर 2- 4 दिनों में ही फांसी पर लटका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के दिमागी विकृत लोग जो बच्चों और महिलाओं पर इस तरह हमला करते हैं, इन्हें सुधारने का यही तरीका है कि इन्हें फांसी पर लटका दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब दिख रहा है कि व्यक्ति ऐसा पाप कर रहा है तो उसे तुरंत फांसी पर लटका देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वह डरे नहीं और ऐसे लोगों का मुकाबला करें. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को लेकर कहा कि क्या वह केवल धरती पर बोझ थे, जिन्होंने बच्ची को बचाने की जगह वहां से निकल जाना उचित समझा.